नई दिल्ली: लॉकडाउन के खिलाफ एक तरफ मौलाना की जमात की साजिश चल रही है और दूसरी ओर अब सीमा पार से भारत के खिलाफ बड़ी साज़िश रची जा रही है. लेकिन लॉकडाउन के 14वें की बड़ी बातें आपके लिए जानना जरूरी है. लॉकडाउन का चौदहवां दिन है और लॉकडाउन में आपके लिए 14 बड़ी बातें क्या हैं. इसके बारे में आपको पता होना चाहिए. साथ ही आपको 14 संकल्प से रूबरू करवाते हैं. जो हिन्दुस्तान ने किया है.
लॉकडाउन के 14 दिन, 14 बड़ी बातें
1). भारत में कोरोना के अबतक 4281 मामले
2). देश में कोरोना से अबतक 111 लोगों की मौत
3). 24 घंटे में सबसे ज्यादा 704 नये मामले
4). पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की मौत
5). कोरोना से संक्रमित 319 लोग ठीक हुए
6). कुल संक्रमण का 35% तबलीगी जमात से जुड़ा
7). तबलीगी जमात के 1445 लोग कोरोना संक्रमित
8). दिल्ली में 523 मामलों में से 330 मामले जमात के
9). उत्तर प्रदेश में 305 में से 159 मामले जमात से जुड़े
10). उत्तर प्रदेश में आज 27 मामले, 21 जमात के लोग
11). 'महामारी' का मौलाना साद 150 घंटे से फरार
12). राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल स्वेच्छा से वेतन कम लेंगे
13). एक साल तक सभी सांसदों के वेतन में 30% की कटौती
14). 2 साल तक सांसदों के MPLAD Fund का भी निलंबन
आपने लॉकडाउन के 14वें दिन 14 बड़ी बातों को समझा लेकिन यहां सभी देशवासियों को 14वें दिन 14 संकल्प लेने की आवश्यकता है. जिसके जरिए कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को मात देने में मदद मिल सकेगी.
लॉकडाउन के 13 दिन, 13 संकल्प
संकल्प 1- लॉकडाउन का पूरी ईमानदारी से पालन करेंगे
संकल्प 2- सामाजिक दूरी का नियम निभाएंगे
संकल्प 3- लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए दूसरों को प्रेरित करेंगे
संकल्प 4- कोरोना के लक्षण को नहीं छिपाएंगे, डॉक्टर से सलाह लेंगे
संकल्प 5- हाथों को हर 20 मिनट पर साबुन से 20 सेकेंड तक धोएंगे
संकल्प 6- छींकते, खांसते समय मुंह और नाक को ढंक कर रखेंगे
संकल्प 7- लॉकडाउन में ज़रूरतमंद लोगों की मदद करेंगे
संकल्प 8- बुखार, सर्दी, खांसी हो तो खुद को आइसोलेशन में रखेंगे
संकल्प 9- सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फैलाएंगे
संकल्प 10- सरकार की एडवायजरी का पूरी तरह से पालन करेंगे
संकल्प 11- खुद को रचनात्मक कार्यों में लगाएंगे
संकल्प 12- लोगों को अच्छे कामों के लिए प्रेरित करेंगे
संकल्प 13- भविष्य की योजनाओं पर काम करेंगे
संकल्प 14- जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें
इसे भी पढ़ें: देश ने कोरोना की बाढ़ को थामा, जल्द ही जीतेगा इंडिया
इन्हीं 14 संकल्पों के जरिए हमारा देश कोरोना वायरस को हरा सकता है. क्योंकि, पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है. भारत में भी लगातार तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में हर किसी को सावधान और सचेत रहने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें: सुनो इमरान, आतंकिस्तान को बहुत महंगा पड़ेगा 'कोरोना आतंकवाद' का प्लान
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के लग्ज़री क्रूज़ 'रूबी प्रिंसेस' से दशहत का मंजर