नई दिल्ली: देश में श्रम मंत्रालय जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा कर सकता है. जुलाई महीने में कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोत्तरी हो सकती है. केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है.
जुलाई में बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार जुलाई महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी जल्द ही इसे मंजूरी दे सकते हैं. श्रम मंत्रालय ने मई, 2021 के All India Consumer Price Index के आंकड़े जारी कर दिए हैं.
इन आंकड़ों के अनुसार, मई 2021 के इंडेक्स में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद अब यह 120.6 पर पहुंच गया है.
अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जून महीने इसमें कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी. इस लिहाज से जुलाई महीने में महंगाई भत्ते में मात्र 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी ही संभव है.
31 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार ने साल 2020 में ही महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी. केंद्र सरकार ने जनवरी, 2020 और जुलाई, 2020 की किस्तों पर रोक लगा दी थी. देश में कोरोना महामारी के कारण जनवरी, 2021 में मिलने वाले महंगाई भत्ते की किस्त पर रोक लगा दी गई थी.
जनवरी, 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने वाली थी. इसके बाद जुलाई, 2020 में महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने वाली थी. इसके बाद जनवरी, 2021 में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के बाद यह 28 प्रतिशत पर पहुंचने वाला था.
अगर केंद्र सरकार जुलाई महीने में महंगाई में बढ़ोत्तरी का फैसला लेती है, तो यह बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा.
महंगाई राहत (DR) पर भी लगी है रोक
केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते के साथ केंद्रीय कर्मचारियों के महगाई राहत के भत्ते पर भी रोक लगा दी थी. अभी तक कर्मचारियों को पहले के बकाया महंगाई राहत (DR) के भत्तों को भी नहीं जारी किया गया है. केंद्र सरकार सितंबर माह तक यह बकाया किस्तें भी जारी कर सकती है.
यह भी पढ़िए: Gold Price: लगातार गिर रहा सोने का भाव, रिकॉर्ड कीमत से 8,000 रुपये हुआ सस्ता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.