7th Pay Commission: नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ेगा DA, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

साल 2021 में DA में कुल 14 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया. इससे पहले 18 महीने के लिए डीए को फ्रीज रखा गया था.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 12, 2021, 04:55 PM IST
  • जानिए कितनी बढ़ जाएगी आमदनी
  • जानिए क्या है सरकार की तैयारी
7th Pay Commission: नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ेगा DA, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission, da hike, how to earn money: नए साल के मौके पर सरकारी कर्माचारियों को सरकार एक बड़ा तोहफा देने जा रही है.  केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में इजाफा करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है.

 7th Pay Commission के तहत अभी सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 31 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान हो रहा है. लेकिन, जनवरी 2022 में एक बार फिर 3% DA बढ़ने के आसार हैं. अब केंद्रीय कर्मचारी अपनी बेसिक-पे (Basic Salary) और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं.

ऐसे होता है DA कैलकुलेट
साल 2021 में DA में कुल 14 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया. इससे पहले 18 महीने के लिए डीए को फ्रीज रखा गया था. पहले 11 फीसदी और फिर 3 फीसदी महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाने का ऐलान हुआ. इस तरह अब तक 14 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ चुका है. DA सिर्फ बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर कैलकुलेट होता है. अगर किसी की सैलरी 20,000 रुपए है तो 14 फीसदी के हिसाब से हर महीने में उसके 2800 रुपए बढ़े होंगे. 

कितनी होगा मुनाफा, यहां समझिए
7th pay matrix के मुताबिक, ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. अगर किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी फिलहाल 31550 रुपए है. अगर इस पर कैलकुलेशन करें तो...
बेसिक सैलरी (BasicPay) - 31550 रुपए
कुल महंगाई भत्ता (DA)- 31%- 9780 रुपए हर महीने
3% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने पर- 947 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे.
सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 1,17,360 रुपए (कुल 31 फीसदी)
सालाना महंगाई भत्ते में इजाफा- 11364 रुपए (3 फीसदी बढ़ने पर)
सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 1,28,724 रुपए (कुल 34 फीसदी)
हालांकि, ये कैलकुलेशन सिर्फ मोटे तौर पर अनुमान के आधार पर की गई है.

ये भी पढ़ेंः Ration Card से जुड़ी सुविधाएं मिलेंगी मोबाइल पर, इस ऐप से उठाएं सारे फायदे

अभी 3 फीसदी और बढ़ना है DA
जनवरी 2022 का महंगाई भत्ते अभी तय नहीं किया गया है. लेकिन, जुलाई से दिसंबर 2021 के AICPI आंकड़ों के आधार पर यह तय होगा. अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं उससे 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने का आसार हैं. अगर ऐसा होता है तो जनवरी में एक बार फिर 3 फीसदी का इजाफा होगा और केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 3 फीसदी बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़