नई दिल्लीः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारियों के अकाउंट में मोटी रकम आने वाली है. ये रकम 4-5 दिनों में खाते में ट्रांसफर हो जाएगी.
डीए में हुआ था 3 फीसदी का इजाफा
दरअसल, पिछले महीने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में सरकार ने 3 फीसदी का इजाफा किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रैल की सैलरी 1 मई को आने की उम्मीद है. ये बढ़े हुए डीए के साथ आएगी. इसमें तीन महीने का एरियर भी आएगा.
34 फीसदी मिल रहा महंगाई भत्ता
इसकी वजह यह है कि 34 फीसदी महंगाई भत्ता जनवरी 2022 से लागू किया गया है. ऐसे में अप्रैल की सैलरी के साथ जनवरी, फरवरी और मार्च का डीए एरियर भी आएगा. इससे करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलने जा रहा है.
इतने रुपये आएंगे ज्यादा
चूंकि महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो जाने के बाद 18 हजार बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को 6,120 रुपये DA मिलेगा. अभी तक इन कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए के हिसाब से 5,580 रुपये मिल रहे थे. यानी उनकी मासिक सैलरी में 540 रुपये का इजाफा हुआ है और वार्षिक वेतन में 6,480 रुपये का. अप्रैल की सैलरी बढ़े हुए डीए के साथ आएगी और 3 महीने का डीए एरियर भी मिलेगा. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाली सैलरी में 2,160 रुपये ज्यादा आएंगे.
6,828 का होगा इजाफा
जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 34 प्रतिशत डीए होने के बाद अब 19,346 रुपये मिलेंगे. पहले 31 प्रतिशत डीए के हिसाब से ऐसे कर्मचारियों को 17,639 रुपये मिल रहे थे यानी इनकी प्रतिमाह सैलरी में 1,707 रुपये का इजाफा हुआ है और वार्षिक वेतन में 20,484 रुपये का. ऐसे में इनकी आने वाली सैलरी में 6,828 रुपये का अनुमानित इजाफा होगा.
18 महीनों के अटके डीए एरियर को लेकर राहत नहीं
वहीं, कोरोना महामारी के दौरान फ्रीज किए गए डीए को लेकर कर्मचारियों को राहत नहीं मिली है. पिछले दिनों खबरें आई थीं कि केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि साल 2020 से अटका 18 महीनों का डीए एरियर नहीं दिया जाएगा. यह जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच का है.
यह भी पढ़िएः बच्चों को भी लगेगी कोविड वैक्सीन, Covaxin के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.