Aadhaar Card: अब बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड में अपडेट करवाएं अपना मोबाइल नंबर

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने से आप बहुत सी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. अब आप बिना किसी दस्तावेज के भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2021, 01:17 PM IST
  • जानिए कैसे होगा मोबाइल नंबर अपडेट
  • आधार से मोबाइल नंबर लिंक होने के फायदे
Aadhaar Card: अब बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड में अपडेट करवाएं अपना मोबाइल नंबर

नई दिल्ली: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड के माध्यम से आप कई सरकारी योजनाओं से जुड़ सकते हैं. बहुत से नागरिकों ने काफी समय पहले आधार कार्ड बनवाया होगा और किसी कारणवश यदि उनका आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर खो गया है, तो अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप बहुत आसान प्रक्रिया अपनाकर आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. 

कैसे कराएं अपना मोबाइल नंबर अपडेट
अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए बस आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में जाना होगा. मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए अब अब आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी. आपको नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में जाकर अपनी बायोमीट्रिक डिटेल्स वहां देनी होंगी और वहां नियुक्त कर्मचारी आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा. आधार कार्ड सेंटर में सिर्फ आपको अपना आधार कार्ड नंबर वहां नियुक्त कर्मचारी को बताना होगा. 

यह भी पढ़िए: Recharge Offer: इन Prepaid Recharge के साथ पाइए Amazon Prime और Hotstar का Subscription मुफ्त

मोबाइल नंबर अपडेट होने के फायदे
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने से आप कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपके पास पैन कार्ड है, तो आप आधार कार्ड नंबर की सहायता से घर बैठे ही किसी भी बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवा सकते हैं. बहुत सी बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल बैंक अकाउंट खोलने का विकल्प प्रदान करती हैं. डिजिटल बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको बस आपका आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर भरना होता है. 

आधार कार्ड नंबर की सहायता आप कभी भी UIDAI की वेबसाइट से अपना MAadhaar डाउनलोड कर सकते हैं. यह MAadhaar किसी भी वैध आईडी प्रूफ की तरह ही मान्य है. 

यह भी पढ़िए: Petrol Price: लगातार आठवें दिन बढ़े डीजल-पेट्रोल के दाम, कीमत पहुंची 100 के पार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़