फ्रांस से उड़ान को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री की बड़ी घोषणा, जानिए क्या कहा

गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि हम कम से कम तीन देशों अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस के साथ बातचीत के अग्रिम चरण पर हैं. एयर फ्रांस भारत के तीन शहर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से 18 जुलाई से 1 अगस्त तक अपनी विमान सेवा जारी रखेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 16, 2020, 06:13 PM IST
    • नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि हम कम से कम तीन देशों अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस के साथ बातचीत के अग्रिम चरण पर हैं.
    • एयर फ्रांस भारत के तीन शहर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से 18 जुलाई से 1 अगस्त तक अपनी विमान सेवा जारी रखेगा
फ्रांस से उड़ान को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री की बड़ी घोषणा, जानिए क्या कहा

नई दिल्लीः कोरोना संकट में पूरी तरह ठप रही अंतरराष्ट्रीय उड़ान अब अगले चरण में विभिन्न तय शर्तों के साथ शुरू हो सकती हैं. गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एयर फ्रांस भारत के तीन शहर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से 18 जुलाई से 1 अगस्त तक अपनी विमान सेवा जारी रखेगा. 

द्विपक्षीय उड़ान ही एक रास्ता
गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि हम कम से कम तीन देशों अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस के साथ बातचीत के अग्रिम चरण पर हैं. उन्होंने कहा कि हमारी तरह ही कई देशों ने भी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसलिए अभी द्विपक्षीय उड़ान ही एक रास्ता है. 

तय शर्तों के साथ ही हो सकती है उड़ान
इस बारे में विस्तार से रौशनी डालते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना के पूर्व की स्थिति अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र में संख्या के मामलों में बहाल नहीं हो जाती है, मैं ऐसा मानता हूं कि द्विपक्षीय उड़ान ही एक रास्ता है, जिसमें हम तय शर्तों के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लेकर जा सकते हैं. 

लुफ्थांसा के साथ हो रहा है समझौता
इसके अलावा यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ भारत का समझौता है. इस आधार पर भारत और अमेरिका के बीच 17 जुलाई के 31 जुलाई के बीच 18 फ्लाइट्स चलाई जाएंगी. लेकिन, यह अंतरिम है. इसके साथ ही जर्मनी से एक अनुरोध किया गया है और लुफ्थांसा के साथ समझौता करीब-करीब हो चुका है. उन्होंने कहा जो भी विदेश से आएंगे उन्हें 7 दिन के लिए क्वारंटाइन रहना होगा. 

20 जुलाई से पूरी तरह काम पर लौट रहा है एयर इंडिया, ऑफिस नहीं आए तो लगेगी गैरहाजिरी

जियो लाने जा रहा है देश का पहला स्वदेशी 5G नेटवर्क

ट्रेंडिंग न्यूज़