Bank Holidays: ईद-उल-फितर समेत मई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in May 2022: मई में बैंकों में कई दिन छुट्टी रहने वाली है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी कैलेंडर के हिसाब से महीने के पहले दिन ही अवकाश रहेगा. वहीं, पूरे महीने की बात करें तो 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 27, 2022, 06:55 AM IST
  • 1 से 4 मई तक रहेगी बैंकों में छुट्टी
  • बैंक जाने से पहले देख लें ये लिस्ट
Bank Holidays: ईद-उल-फितर समेत मई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्लीः Bank Holidays in May 2022: मई में बैंकों में कई दिन छुट्टी रहने वाली है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी कैलेंडर के हिसाब से महीने के पहले दिन ही अवकाश रहेगा. वहीं, पूरे महीने की बात करें तो 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, अलग-अलग जगह अलग-अलग दिन छुट्टी रह सकती है.

1 से 4 मई तक रहेगी बैंकों में छुट्टी
दरअसल, छुट्टियों की ये लिस्ट देशभर में मनाए जाने वाले अलग-अलग त्योहारों और राज्यों के हिसाब से तय होती हैं. मई महीने में शुरुआती चार दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है.

मई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
1 मई (रविवार) - मई दिवस और महाराष्ट्र दिवस है. इस दिन महाराष्ट्र समेत देशभर में छुट्टी रहेगी.
2 मई (सोमवार) - इस दिन महर्षि परशुराम जयंती है. कई राज्यों में छुट्टी रहेगी.
3 मई (मंगलवार) - इस दिन ईद उल फितर व बसवा जयंती है. कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.

4 मई (बुधवार) - इस दिन तेलंगाना के बैंकों में ईद उल फितर का अवकाश रहेगा.
8 मई - इस दिन देशभर के बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी.
9 मई (सोमवार) - इस दिन गुरु रवींद्रनाथ जयंती है. पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
13 मई (गुरुवार) - देश भर के बैंकों में ईद उल फितर की छुट्टी रहेगी.

14 मई - दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.
15 मई - बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी.
16 मई (सोमवार) - सिक्किम में राज्य दिवस की छुट्ट रहेगी और बुद्ध पूर्णिमा के चलते कई राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे.

22 मई - रविवार के चलते देशभर में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
24 मई (मंगलवार) - सिक्किम में काजी नजरूल इस्लाम की जयंती के चलते बैंक नहीं खुलेंगे.
28 मई - बैंकों में चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी.
29 मई - रविवार की छुट्टी रहेगी.

ऑनलाइन तरीके से निपटा सकते हैं बैंकिंग कामकाज
अलग-अलग दिन अलग-अलग राज्यों में छुट्टी रहेगी. यह जरूरी नहीं है कि सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू होंगी. जिस दिन आपके राज्य में छुट्टी है आप उस दिन ऑनलाइन तरीके से बैंकिंग कामकाज निपटा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस दिन खाते में क्रेडिट होंगे हजारों रुपये, समझें पूरा गणित

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़