नई दिल्लीः लॉकडाउन के कारण लगातार बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन 12 मई से शुरू होगा. कोरोना महामारी और परेशानी के बीच लोगों को बड़ी खबर दी गई है. इस घोषणा को लेकर रेल मंत्रालय ने विस्तृत योजना भी बनाई है. सबसे खास बात है कि केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी. शुरुआत में कम संख्या में ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी.
विशेष ट्रेनों के तौर पर चलाई जाएंगी
भारतीय रेलवे की योजना है कि 12 मई, 2020 से यात्री ट्रेन संचालन को धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जाए. शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों (30 वापसी यात्रा) को ही चलाया जाएगा. ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी.
Indian Railways will resume passenger train operations from May 12 with 15 pairs of trains. Booking of tickets for these trains will start at 4 pm on May 11.
Read @ANI Story | https://t.co/nosoeGjNEO pic.twitter.com/5E2SiT2eHO
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2020
300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन
भारतीय रेलवे कोरोना वायरस देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा. इसके अलावा श्रमिक स्पेशल के तौर पर 300 ट्रेनों के संचालन के लिए भी कोचों में अलग से रिजर्वेशन किए जाएंगे.
ऑपरेशन समुद्र सेतु की सबसे बड़ी कामयाबी: INS जलाश्व से 698 भारतीयों की वतन वापसी
सोमवार शाम 4 बजे से रिजर्वेशन होगा शुरू
इन ट्रेनों में रिजर्वेशन 11 मई को शाम 4 बजे शुरू किया जाएगा और केवल IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) पर उपलब्ध होगी. रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा.
चेहरा ढंकना अनिवार्य
केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी. यात्रियों को चेहरा ढंकना बेहद अनिवार्य होगा और जाने के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और केवल यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी.
कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों संग मंथन करेंगे पीएम मोदी