बजट 2023 में मिल सकती है बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद

फिलहाल महंगाई के आंकड़े भी बढ़े हुए हैं. जिसे देखकर इस बात की उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि शायद इस बार टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि पिछले बार के यूनियन बजट में टैक्स स्लैब के मामले में आम आदमी के हाथ निराशा हाथ लगी थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2022, 02:21 PM IST
  • बजट 2023 में मिल सकती है बड़ी राहत
  • की जा रही टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद
बजट 2023 में मिल सकती है बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद

नई दिल्ली: साल 2023 के बजट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बार के बजट में आम आदमी को टैक्स में राहत को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं. हालांकि फिलहाल महंगाई के आंकड़े भी बढ़े हुए हैं. जिसे देखकर इस बात की उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि शायद इस बार टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि पिछले बार के यूनियन बजट में टैक्स स्लैब के मामले में आम आदमी के हाथ निराशा हाथ लगी थी. 

टैक्स पेयर्स को मिल सकती है राहत

टैक्सपेयर्स के लिए फिलहाल अभी 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो सरकार इस दायरे को बढ़ाने पर विचार कर रही है. इसे लेकर विभागों से सुझाव भी मांगे गए हैं. ऐसी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि इस टैक्स स्लैब के दायरे को बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख रुपये तक का किया जा सकता है. बताते चलें कि आखिरी बार साल 2014 में इनकम टैक्स में छूट की सीमा में बदलाव देखने को मिला था. उस वक्त इस लिमिट को 2 लाख रुपये सालाना से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये सालाना किया गया था. 

टैक्स रिजीम में भी हो सकता है बदलाव

सरकार ने बजट 2020 में न्यू टैक्स रिजीम का ऐलान किया था. ये पुराने टैक्स स्लैब के साछ वैकल्पिक टैक्स स्लैब है. इस नई व्यवस्था में टैक्स पेयर्स के लिए कोई छूट निर्धारित नहीं थी. सीधे तौर पर स्लैब के मुताबिक टैक्स पेयर्स को किसी तरह की छूट का लाभ नहीं मिलता है. सीधे तौर पर टैक्स स्लैब के मुताबिक ही टैक्स काटा जाता है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अब सरकार इस व्यवस्था में भी बदलाव की प्लानिंग कर रही है. 

यह भी पढ़ें: Tata Motors ने बढ़ाए गाड़ियों के दाम, अब इन वाहनों को खरीदने के लिए देनी होगी ज्यादा कीमत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़