Transgender Pregnancy: क्या ट्रांसजेंडर भी बन सकते हैं पेरेंट्स? जानें आखिर कैसे

Transgender Pregnancy: केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने माता-पिता बनने की घोषणा की है. ऐसे में अधिकतर लोगों के जेहन में सवाल आ रहा है कि आखिर ट्रांसजेंडर बन सकते हैं पैरेंट्स? आइए जानते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2023, 07:05 PM IST
  • क्या ट्रांसजेंडर बन सकते हैं पेरेंट्स?
  • जानें ट्रांसजेंडर कैसे बन सकते हैं पेरेंट्स
Transgender Pregnancy: क्या ट्रांसजेंडर भी बन सकते हैं पेरेंट्स? जानें आखिर कैसे

नई दिल्ली: Transgender Pregnancy: केरल के ट्रांसजेंडर कपल जाहद और जिया ने माता-पिता बनने की खुशी शेयर की है. बता दें कि केरल के ट्रांसजेंडर कपल देश के पहले ट्रांस कपल हैं जिन्हें बच्चे को जन्म दिया है. समय के साथ मेडिकल साइन्स ने भी काफी तरक्की की है. महिलाएं ही नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर भी बच्चे को जन्म दे सकते हैं. आपको यह पढ़कर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन ट्रांसजेंडर भी माता-पिता बनने का सुख भोग सकते हैं. आपके जेहन में सवाल आ रहा होगा कि भला ट्रांसजेंडर पेरेंट्स कैस बन सकते हैं? आइए जानते हैं ट्रांसजेंडर पेरेंट्स कैसे बन सकते हैं. 

ट्रांसजेंडर क्या बन सकते हैं माता-पिता?
ट्रांसजेंडर कई तरह के होते है. ऐसे में डॉक्टर द्वारा कुछ जरुरी टेस्ट के बाद ही पता चल सकता है कि ट्रांसजेंडर बेबी कंसीव कर सकते या नहीं. एक्सपर्ट के अनुसार कई ट्रांसजेंडर के बार ओवरी होती है ऐसे में वह IVF के माध्यम से गर्भ धारण कर सकते हैं. 

ओवरी ट्रांसप्लांट
ओवरी ट्रांसप्लांट के द्वारा भी ट्रांसजेंडर प्रेग्नेंट हो सकते हैं. ओवरी ट्रांसप्लांट में मेडिकल प्रक्रिया के द्वारा ओवरी लगाया जाता है. यह प्रक्रिया बेहद खतरनाक होती है. 

ट्रांसजेंडर की डिलीवरी 
बेबी कंसीव करने के बाद डिलीवरी का समय ट्रांसजेंडर के लिए बेहद नाजुक होता है. अधिकतर केस में ट्रांसजेंडर आईवीएफ के द्वारा प्रेग्नेंट होते हैं. ऐसे में उनकी नॉर्मल डिलीवरी आसान नहीं होता है. डॉक्टर सी-सेक्शन के द्वारा डिलीवरी करते हैं. 

ब्रेस्टफीडिंग 
ट्रांसजेंडर बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कैसे कराए यह भी काफी बड़ा सवाल होता है. एक्सपर्ट के अनुसार फेमिनिज्म हार्मोन थेरेपी के बाद ब्रेस्टफीडिंग करवाना आसान होता है. फेमिनिज्म हार्मोन थेरेपी में ब्रेस्ट का विकास होता है. 6 महीने बाद ट्रांस महिलाएं अपने बच्चे को दूध पिला सकती हैं. 

इसे भी पढ़ें: आपकी आंखों की रोशनी छीन रही है मोबाइल की लाइट, रिपोर्ट में हुआ हैरान करने वाला खुलासा 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़