नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्रों और उनके अभिवावकों ने परीक्षा के आयोजन को लेकर आपत्ति दर्ज की है.
उन्होंने सीबीएसई से अपील की है कि अभी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं कुछ समय के लिए स्थगित कर दी जाए.
कुछ छात्रों ने यह भी सुझाव दिया है है कि बोर्ड परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन भी किया जा सकता है.
अभिवावकों ने परीक्षा टालने की अपील
देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं कक्षा के बच्चों एवं उनके अभिवावकों ने सीबीएसई एवं भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' से बोर्ड परीक्षाएं टालने की अपील की है.
अभिवावकों का कहना है कि सीबीएसई को बोर्ड परीक्षाएं कुछ समय के लिए स्थगित कर देनी चाहिए, जब तक देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं हो जाते.
यह भी पढ़िए: क्या आधार कार्ड के जरिए निकाले जा सकते हैं आपके खाते से पैसे?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है कि 'सरकार और सीबीएसई को इस पर विचार करना चाहिए कि क्या वे छात्रों या अन्य की कानूनी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं, जो बोर्ड परीक्षाओं के कारण महामारी से बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं.'
In the light of the devastating Corona second wave, conducting #CBSE exams must be reconsidered. All stakeholders must be consulted before making sweeping decisions.
On how many counts does GOI intend to play with the future of India’s youth?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 11, 2021
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि देश में हर दिन एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. राहुल गांधी ने लाखों बच्चों और उनके अभिवावकों के परीक्षा केन्द्रों पर एकत्रित होने को लेकर डर एवं आशंका जताई है.
इसके साथ ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी सीबीएसई के बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' को इस समस्या को लेकर पत्र भी लिखा है.
देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों व उनके अभिवावकों ने CBSE परीक्षा 2021 को लेकर कुछ वाजिब चिंताएं जाहिर की हैं।
My letter to the Minister of Education @DrRPNishank asking him to reconsider allowing the CBSE to conduct board exams under the prevailing COVID wave. pic.twitter.com/Ai4Zl796il
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 11, 2021
उन्होंने पत्र में लिखा है, 'मैं उम्मीद करती हूं कि सरकार स्कूलों, छात्रों और उनके माता-पिता के साथ वार्ता करेगी, ताकि उनके शैक्षणिक दायित्वों को पूरा करने के प्रति उनके लिए एक सुरक्षित रास्ता निकल सके.'
यह भी पढ़िए: तमाम अफवाहों के बावजूद, जानिए क्यों सभी को लगवानी चाहिए कोरोना वैक्सीन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.