क्या आधार कार्ड के जरिए निकाले जा सकते हैं आपके खाते से पैसे?

आधार कार्ड के माध्यम से आप किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि क्या आधार कार्ड के माध्यम से आपके खाते से पैसे निकले जा सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 12, 2021, 05:19 PM IST
  • आधार कार्ड के जरिए खोलें नया बैंक अकाउंट
  • पैन कार्ड के बिना नहीं खुलेगा बैंक अकाउंट
क्या आधार कार्ड के जरिए निकाले जा सकते हैं आपके खाते से पैसे?

नई दिल्ली: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड के माध्यम से आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

आधार कार्ड के माध्यम से आप आसानी से किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं. 

आयकर रिटर्न भरने के लिए आप आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number) का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बीते दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोगों को आधार से जुड़े धोखाधड़ी (Online Line Aadhar Card Fraud) के मामलों का शिकार होना पड़ा है. ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड की कॉपी किसी दूसरे के हाथ लग जाती है, तो क्या वह आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकता है. 

क्या खुल सकता है नया बैंक खाता (Aadhar Card QnA)

आधार कार्ड खो जाने पर सबसे पहला सवाल यही उठता है कि क्या कोई अन्य व्यक्ति आपके आधार कार्ड के माध्यम से नया खता खुलवा सकता है.

कई बैंकों ने ग्राहकों को डिजिटल बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान की है. अब आप घर बैठे ही आधार कार्ड के माध्यम से किसी भी बैंक में डिजिटल खाता भी खुलवा सकते हैं. लेकिन डिजिटल खाता खोलने के लिए भी आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है.

अगर आप डिजिटल बैंक खाता खोल भी लेते हैं, तो बैंक द्वारा नियुक्त किया गया कर्मचारी आपके घर आकर डॉक्यूमेंट डिटेल्स वेरीफाई करता है.

इसलिए बिना पैन कार्ड के आपके आधार कार्ड के जरिए किसी भी बैंक में नया खाता नहीं खोला जा सकता है.

इसके बावजूद भी अगर आपके नाम पर कोई बैंक अकाउंट किसी भी बैंक में खोला जाता है, तो यह बैंक की लापरवाही का मामला है. 

लेकिन सिर्फ आपके आधार नंबर के माध्यम से किसी भी बैंक में कोई अकाउंट नहीं खोला जा सकता. 

यह भी पढ़िए: NEET PG 2021 Admit Card: आज जारी होगा नीट पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड, अभ्यर्थियों को मिलेगा ई-पास

सावधान रहने की आवश्यकता

कोई भी बैंक अपने ग्राहक के अकाउंट से जुड़ी हुई जानकारी किसी के साथ भी शेयर नहीं करते हैं. अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है, तब भी UIDAI को आपके बैंक अकाउंट के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. 

यदि किसी के पास आपके आधार नंबर की जानकारी है, तो वह इसके आधार पर आपके बैंक खाते की डिटेल्स के बारे में जानकारी हासिल नहीं कर सकता है. न ही कोई आपके आधार नंबर के जरिए आपके बैंक खाते से कोई ट्रांजेक्शन कर सकता है. 

इसके बावजूद आपको अपने बैंक खाते और आधार कार्ड की डिटेल्स को लेकर सतर्क रहना चाहिए. 

यह भी पढ़िए: बच्चों को Corona संक्रमण से बचाएंगे ये पांच Super Food

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़