CBSE सितंबर अंत तक करा सकता है कंपार्टमेंट परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब

जेईई व नीट की तरह अब CBSE की कंपार्टमेंट परीक्षा का भी विरोध हो रहा है. परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है.परीक्षा कराने के सीबीएसई के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका लगाई गई है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 4, 2020, 12:52 PM IST
    • परीक्षा केंद्रों को बढ़ाकर 1,278 कर दिया गया हैः सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई
    • जेईई व नीट की तरह अब CBSE की कंपार्टमेंट परीक्षा का भी विरोध हो रहा है
CBSE सितंबर अंत तक करा सकता है कंपार्टमेंट परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह सितंबर अंत तक कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करा सकता है. इसकी पूरी संभावना है कि इस दौरान परीक्षा ली जा सके. इसके लिए बोर्ड आवश्यक तैयारियां भी कर रहा है. परीक्षा केंद्रों को बढ़ाकर 1,278 कर दिया गया है. 

तीन जजों की बेंच करेगी सुनवाई
दरअसल जेईई व नीट की तरह अब CBSE की कंपार्टमेंट परीक्षा का भी विरोध हो रहा है. परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है.परीक्षा कराने के सीबीएसई के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका लगाई गई है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. 

6 अगस्त को CBSE ने जारी किया था नोटिस
दरअसल, 6 अगस्त को सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया था. इसमें बताया था कि '25 जून 2020 को सुप्रीम कोर्ट में दिए गए शपथपत्र में कहा गया है कि 1 से 15 जुलाई 2020 तक के लिए शेड्यूल परीक्षाओं में इंटरनल असेसमेंट स्कीम के तहत मार्किंग कर रिजल्ट घोषित किए गए हैं.

इस रिजल्ट से जो स्टूडेंट्स संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें बोर्ड इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होकर अंक बेहतर करने का मौका देगा. इस इंप्रूवमेंट परीक्षा में मिलने वाले अंकों को ही फाइनल माना जाएगा. 

बोर्ड ने दिया है विषय बदलने के लिए मौका
दूसरी ओर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को विषय बदलने की अनुमति प्रदान की है. छात्र अगर चाहें तो अपना विषय बदल सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने स्कूल को सूचित कर आवेदन करना होगा.

इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 सितंबर 2020 तय की गई है. 7 सितंबर तक स्कूल में अनिवार्य रूप से जमा करने होंगें. इसके बाद स्कूल बोर्ड से अनुमति प्राप्त करेगा.

यह भी पढिए-भारतीय ग्रामीण डाक सेवक में निकली बंपर भर्तियां

नैनीताल बैंक लिमिटेड में निकली वेकेंसी

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़