नई दिल्ली: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश में सोमवार से दूसरे चरण की वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इस चरण में देश के 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी.
दूसरे चरण के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत 45 साल से अधिक आयु के उन लोगों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, जो गंभीर रोगों से पीड़ित हैं.
सोमवार की सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन का डोज लगवाकर देश के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का काम किया है.
प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवाकर उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया है कि यह वैक्सीन लोगों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित नहीं है.
कहां से कराएं रजिस्ट्रेशन
60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग Cowin App के माध्यम से कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
अगर आप Cowin App से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं, तो आप cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इसके अलावा आप Aarogya Setu App के माध्यम से भी कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
विकल्प के तौर पर आप वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वैक्सीन के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इसके अतिरिक्त 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग 1507 नंबर पर कॉल करके भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
यह भी पढ़िए: PM Fasal Beema Yojana: जानिए किसान कैसे पाएं फसल में हुए नुकसान का मुआवजा
क्या है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
उपरोक्त किसी भी विकल्प पर जाकर सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
इसके बाद आपके नंबर पर एक 'OTP' आएगा.
इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी जैसे अपना नाम, लिंग और आयु आदि भरनी होगी.
इसके बाद आपको अपना पहचान पत्र अपलोड करना होगा.
इसके बाद आपको वैक्सीनेशन के लिए तारीख एवं केंद्र का चुनाव करना होगा.
एक मोबाइल नंबर के जरिए अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: Kisan Credit Card योजना का पूरा हुआ एक साल, जानिए कैसे उठाएं लाभ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.