नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शराब की खरीद पर ऑफर चल रहा है. इसके चलते शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी लाइन दिख रही है. लेकिन, आपके लिए जानना जरूरी है कि हर दुकान पर शराब पर ऑफर या डिस्काउंट नहीं चल रहा है और एक बोतल पर दूसरी फ्री नहीं मिल रही है.
दिल्ली में लागू हो चुकी है नई आबकारी नीति
दरअसल, नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली में शराब पर काफी छूट मिल रही है. कुछ जगहों पर गुड़गांव से भी सस्ती शराब मिल रही है. इसके चलते शराब की दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है. ये भीड़ कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के बाद शराब की दुकान खुलने के बाद उमड़ी भीड़ की तस्वीरें याद दिलाती हैं.
दिल्ली सरकार ने तय की है अधिकतम खुदरा कीमत
आपको बता दें कि नवंबर 2021 में दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू हुई थी. नई आबकारी नीति के तहत सरकार ने अधिकतम खुदरा कीमत तय की है, लेकिन वेंडर्स के पास कॉम्पिटिटीव प्राइसिंग की अनुमति है.
यानी शराब के ठेकेदार सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब नहीं बेच सकते हैं, लेकिन कम में बिक्री कर सकते हैं. यह दुकानदार पर निर्भर करता है कि वह किस दाम पर बेचे और क्या ऑफर दे. यही वजह है कि दिल्ली में सभी शराब की दुकानों पर छूट नहीं मिल रही है. जिन दुकानों पर शराब पर छूट मिल रही है लोग वहीं जाकर शराब खरीद रहे हैं.
कब तक चलेगा शराब पर ऑफर
बता दें कि एक बोतल पर दूसरी बोतल फ्री और एक पेटी पर दूसरी शराब की पेटी फ्री का ऑफर कई दिनों से दिल्ली में चल रहा है. लेकिन, यह तभी तक चलेगा जब तक शराब की दुकानों के पास स्टॉक मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ऑफर मार्च अंत तक चलने की उम्मीद है.
दिल्ली में क्यों सस्ती मिल रही है शराब
दरअसल, शराब की दुकानों को मार्च अंत तक अपना स्टॉक खत्म करना है. नए वित्त वर्ष में लाइसेंस का नवीनीकरण होगा. लाइसेंस के नवीनीकरण को लेकर दुकानदार आकर्षक ऑफर देकर स्टॉक खत्म कर रहे हैं. यही वजह है कि कई जगहों पर शराब के दाम पर 35 फीसदी तक की छूट मिल रही है.
यह भी पढ़िएः अब बेटी की शादी की चिंता करने की जरूरत नहीं, सरकार दे रही 1 लाख रुपये
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.