Delhi Metro: मेट्रो तो शुरू होगी लेकिन लाखों यात्रियों नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

अनलॉक 4 (Unlock 4) की गाइडलाइंस केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी कर दी हैं. इसमें मेट्रो चलाने की अनुमति दी गयी है. 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का परिचालन शुरू होने जा रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 2, 2020, 08:52 AM IST
    • नहीं चलेंगे ई रिक्शे
    • 22 मार्च से मेट्रो का परिचालन बंद है
Delhi Metro: मेट्रो तो शुरू होगी लेकिन लाखों यात्रियों नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona virus) के प्रकोप के चलते दिल्ली में अब मेट्रो सेवाएं पूरी तरह बन्द थी लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने घोषणा की है कि 7 सितंबर से मेट्रो का परिचालन किया जाएगा.

यात्रियों को नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में 174 मेट्रो फीडर बसें हैं. यह फीडर बसें दिल्ली के 32 रूटों पर परिचालन होता था, ताकि यात्री आसानी से मेट्रो स्टेशनों तक पहुंच सकें. 22 मार्च से मेट्रो का परिचालन बंद है, तब से फीडर बसों का परिचालन भी बंद है. फिलहाल इन बसों का परिचालन शुरू करने की योजना भी नहीं है. इससे आवागमन करने में यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा.

क्लिक करें- Love Jihad: भारत की बेटी को अगवा करके शादी, जाकिर नाइक सहित दो पाकिस्तानियों पर आरोप

नहीं चलेंगे ई रिक्शे

उल्लेखनीय है कि सरकार ने फिलहाल फैसला किया है कि मेट्रो स्टेशनों से यात्रियों के गंतव्य तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) द्वारा संचालित ई-रिक्शों का परिचालन नहीं होगा, ताकि मेट्रो में ज्यादा भीड़ नहीं होने पाए. सभी सरकारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही है कि संक्रमण काल में सामाजिक दूरी का पालन सभी से करवाया जाए. ऐसे में यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

आपको बता दें कि दिल्ली में मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से पूरी तरह बन्द हैं. DMRC की योजना है कि अभी कम से कम लोग मेट्रो में सफर करें ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके. राजधानी दिल्ली में रोजाना लाखों लोग  मेट्रो का प्रयोग करते हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़