Government School Midday Meal: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों को दिए जाने वाले मध्याह्न (Midday Meal) भोजन में अंडा और केला शामिल करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (GR) में कहा गया कि चावल और दाल से बनी खिचड़ी के अलावा छात्रों को सप्ताह में एक बार (बुधवार या शुक्रवार) को उबले अंडे या अंडा पुलाव या अंडा बिरयानी भी परोसी जाएगी तथा शाकाहारी छात्रों को उस दिन केला या कोई अन्य फल दिया जाएगा. इसमें कहा गया है कि यह निर्णय चालू (2023-24) शैक्षणिक वर्ष में लागू किया जाएगा.
प्रस्ताव में कहा गया कि अंडे को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में शामिल किया जाएगा. नियमित पोषण के अलावा, 23 सप्ताह तक सप्ताह में एक बार अंडे दिए जाएंगे. यह प्रावधान ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल प्रबंधन समिति और शहरी क्षेत्रों में केंद्रीय रसोई उपलब्ध कराने वाली एजेंसी द्वारा किया जाएगा.
इसमें कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में, स्कूल प्रबंधन समिति अंडे खरीदेगी और हर बुधवार या शुक्रवार को उबले अंडे, अंडा पुलाव या अंडा बिरयानी प्रदान करेगी तथा जो बच्चे शाकाहारी हैं उन्हें केला या कोई अन्य फल दिया जाएगा. बता दें कि मध्याह्न (Midday) भोजना योजना कक्षा एक से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए है.
ये भी पढें- LPG Subsidy: चुनावों से पहले बड़ी राहत देने की तैयारी में सरकार, सब्सिडी बढ़ाएगी, कम होगी गैस की कीमतें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.