EPFO: PF खाते पर मिलेगा कितना ब्याज, केंद्र सरकार ने दिया ये बड़ा अपडेट

PF खाते पर मिलने वाले ब्याज को लेकर केंद्र सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है. इसे लेकर केंद्र सरकार में श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बड़ा अपडेट दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2022, 10:06 AM IST
  • केंद्र सरकार के मंत्री ने दिया ये बड़ा अपडेट
  • बीते साल घटा दी गई थी ब्याज दर
EPFO: PF खाते पर मिलेगा कितना ब्याज, केंद्र सरकार ने दिया ये बड़ा अपडेट

नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ खाते में जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज का सभी खाताधारकों को इंतजार है. इसे लेकर केंद्र सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है. इसे लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) अगले महीने गुवाहाटी में बैठक करने जा रही है. इस बैठक में  PF खाते पर मिलने वाली ब्याज दर पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. 

केंद्र सरकार के मंत्री ने दिया ये बड़ा अपडेट

केंद्र सरकार में श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव ने हाल ही में, पीएफ खाते में जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज को लेकर अहम जानकारी साझा की है. उन्होंने एक बयान में कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के किए जमा पीएफ बैलेंस पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला अगले वित्त वर्ष के लिए आमदनी के अनुमान के आधार पर किया जाएगा. गौरतलब है कि भूपेन्द्र यादव वर्तमान में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) के प्रमुख भी हैं. 

बीते साल घटा दी गई थी ब्याज दर

वित्तीय वर्ष 2020-21 में पीएफ खाते में जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दर को घटाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया गया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अक्टूबर, 2020 में इस फैसले को मंजूरी दे दी थी. 

इस फैसले के बाद पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई थी. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2018-19 में EPFO ने 8.65 प्रतिशत ब्याज दिया था. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2013-14 में ब्याज दर 8.75 प्रतिशत कर दी गई.  

यह भी पढ़िए: Skin Care Tips: त्वचा की विशेष देखभाल के लिए इन आहारों का करें सेवन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़