नई दिल्ली: Fast Charging Smartphones: Xiaomi, Oneplus सहित कई कंपनियां बाजार में कई ऐसे स्मार्टफोन लेकर आई हैं, जो मात्र 15 से 30 मिनट के भीतर फुल चार्ज हो जाते हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में सारी डिटेल्स:
Xiaomi 11i Hypercharge
Xiaomi ने हाल ही में मार्केट में अपना सबसे फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन लांच किया है. Xiaomi 11i Hypercharge पहले से ही मार्केट में उपलब्ध Xiaomi 11i फोन का अपडेटेड वर्जन है.
कंपनी का दावा है कि यह भारतीय बाजार में उपलब्ध स्मार्टफोंस में सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन 4,500 एमएएच बैटरी के साथ आता है. इस फोन के साथ मिलने वाला 120 Watt का चार्जिंग एडाप्टर इस फोन के लिए गेमचेंजर है. यह फोन को सिर्फ 15 मिनट के भीतर फुल चार्ज कर देता है. यह फोन अभी भारतीय बाजार में 26,999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध है.
iQOO 7
Xiaomi 11i Hypercharge के मार्केट में आने से पहले iQOO 7 को ही भारत में सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन माना जा रहा था.
इस फोन के साथ भी आपको 120 Watt का फास्ट चार्जिंग एडाप्टर मिलता है. इस फोन में आपको 4,000 एमएएच बैटरी भी मिलती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 18 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. यह फोन मार्केट में 29,990 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध है.
Xiaomi 11T Pro
इसी तरह, हमारे पास Xiaomi 11T Pro है, जो गेम-चेंजर साबित हुआ है. यहां भी आपको 5,000 एमएएच की बैटरी के लिए 120W का फास्ट चार्जिंग अडैप्टर मिलता है. यह फोन केवल 21 मिनट में 13 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है. Xiaomi की हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल 11T प्रो में भी किया गया है.
Xiaomi Mi 10 Ultra
यह फोन बाजार में लंबे समय से उपलब्ध है. Xiaomi Mi 10 Ultra 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. यह फोन भी 120W फास्ट चार्जिंग मोड को सपोर्ट करता है.
यह फोन मात्र 21 मिनट के भीतर फुल चार्ज हो जाता है. मार्केट में काफी पुराना फोन होने के बावजूद भी इस फोन के फीचर्स बेहद शानदार हैं. यह फोन भारतीय बाजार में 56,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
OnePlus 9 Pro
OnePlus ने हाल ही में भारतीय बाजार में कई ऐसे फोन लांच किए हैं, जो प्रतिद्वंदी कंपनियों के फोन को फीचर्स के मामले में काफी पीछे छोड़ देते हैं.
फास्ट चार्जिंग फोन के मामले में OnePlus 9 Pro 65 Watt फास्ट चार्जिंग एडाप्टर के साथ आता है. इस फोन में आपको 4,500 एमएएच की बैटरी मिलती है. यह फोन 50 Watt वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. यह फोन मात्र 30 मिनट के भीतर फुल चार्ज हो जाता है. यह फोन भारतीय बाजार में 64,999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध है.
यह भी पढ़िए: CNG Car: 5 बेहद स्टाइलिश सीएनजी कारें, जिनकी कीमत भी बेहद कम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.