Weather Update Today: दिल्ली में कोहरे का अलर्ट, बादल भी छाए रहेंगे, जानें कितना गिरेगा तापमान

Weather Update Today: राजधानी दिल्ली के लिए 31 दिसंबर की शाम और 1 जनवरी की सुबह कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इस दौरान विजिबिलिटी भी बेहद कम रहेगी. वहीं दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 31, 2023, 08:47 AM IST
  • कोहरे के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित
  • आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे
Weather Update Today: दिल्ली में कोहरे का अलर्ट, बादल भी छाए रहेंगे, जानें कितना गिरेगा तापमान

नई दिल्लीः Weather Update Today: राजधानी दिल्ली के लिए 31 दिसंबर की शाम और 1 जनवरी की सुबह कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इस दौरान विजिबिलिटी भी बेहद कम रहेगी. वहीं दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

कोहरे के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित
दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह मध्यम से घना कोहरा देखा गया हालांकि कुछ इलाकों में दृश्यता में सुधार हुआ. घने कोहरे के कारण शनिवार को लगातार चौथे दिन ट्रेन सेवा प्रभावित हुई और दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चलीं. आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय सामान्य है जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा. 

आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे
आईएमडी ने कहा कि शहर में रविवार को भी सामान्य से घना कोहरा छाने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. 

आईएमडी ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के लिए परामर्श जारी किया, जिसमें कहा गया कि कोहरे की वजह से रविवार को कुछ हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर दृश्यता प्रभावित हो सकती है.

यूपी में कोहरे के चलते विजिबिलिटी घटी
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार सुबह के दौरान घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता घटकर 50 मीटर से कम हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ समेत 30 जिले रविवार सुबह घने कोहरे से प्रभावित रहेंगे. घने कोहरे के अलावा, तापमान गिरने से भी लोग परेशान रहे. 

मौसम विभाग के अनुसार, बिजनौर जिले का नजीबाबाद प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, मुजफ्फरनगर और बस्ती में तापमान क्रमश 6.7 और 6.8 डिग्री दर्ज किया गया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़