GK Quiz Ques & Ans: सामान्य ज्ञान (GK) कई कारणों से महत्वपूर्ण है. ना सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि बड़ों के लिए भी यह उतना ही जरूरी है. जीके लोगों को दुनिया के साथ अपडेट रहने और सकारात्मक सामाजिक प्रभाव डालने में मदद करता है. साथ ही जनरल नॉलेज लोगों को करियर विकल्पों जैसे महत्वपूर्ण जीवन निर्णय लेने और सही राय बनाने में मदद कर सकती है.
आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल लेकर आए हैं. GK क्विज सिर्फ एक और प्रश्नोत्तरी नहीं है, बल्कि यह आकर्षक तथ्यों और कम ज्ञात सामान्य ज्ञान के बारे में काफी कुछ बताता है.
सवाल- किस भारतीय क्रिकेटर के नाम सबसे अधिक एकदिवसीय शतक का रिकॉर्ड है?
जवाब: विराट कोहली
सवाल- रूस की अंतरिक्ष एजेंसी का नाम क्या है?
जवाब: Roscosmos
सवाल- विश्व का चक्कर लगाने वाला पहला व्यक्ति कौन था?
जवाब: फर्डिनेंड मैगेलन
सवाल- 'ट्रेन टू पाकिस्तान' पुस्तक किसने लिखी?
जवाब: खुशवंत सिंह
सवाल- केंद्रीय वित्त मंत्री ने हाल ही में किस शहर में जीएसटी भवन का उद्घाटन किया?
जवाब: उदयपुर
सवाल- ICC महिला टी-20 विश्व कप 2024 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
जवाब: UAE
सवाल- वो कौन सी जगह है, जहां पिता ही लेता है बेटी के साथ सात फेरे?
जवाब: हैरानी की बात है लेकिन बांग्लादेश के एक गांव में बेटियों को अपने ही पिता के साथ विवाह करना पड़ता है. यह परंपरा इस गांव में सालों से चलती आ रही है. मंडी जन जाति में ऐसा काम होता है.
ये भी पढ़ें- Aja Ekadashi: क्या आज ही है अजा एकादशी? दुविधा में लोग, जानें- मथुरा-वृंदावन में व्रत का समय
Free Aadhaar update: आधार कार्ड की जानकारी को तुरंत करा लें अपडेट, इस तारीख तक नहीं लगेगा कोई चार्ज