Gold Price Today: गुरुवार को चमका सोना, जानिए अपने शहर का गोल्ड प्राइस

Gold Price Today: सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को वायदा बाजार में सोना चमका. वहीं चांदी की चमक भी वायदा बाजार में तेज हुई. ऐसे में जानिए आपके शहर में कितने का बिक रहा है सोनाः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 9, 2023, 02:50 PM IST
  • जानिए सोने के भाव में क्यों आया उछाल
  • हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी
Gold Price Today: गुरुवार को चमका सोना, जानिए अपने शहर का गोल्ड प्राइस

नई दिल्लीः Gold Price Today: सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को वायदा बाजार में सोना चमका. वहीं चांदी की चमक भी वायदा बाजार में तेज हुई. ऐसे में जानिए आपके शहर में कितने का बिक रहा है सोनाः

वायदा बाजार में 50 रुपये बढ़ा सोने का भाव
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 57,265 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 50 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,265 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,442 लॉट का कारोबार हुआ. 

जानिए क्यों सोने के भाव में आई तेजी
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों  ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,893.40 डॉलर प्रति औंस हो गया. 

हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी 
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत नौ रुपये की तेजी के साथ 67,740 रुपये प्रति किग्रा हो गया. 

मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत नौ रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,740 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 14,737 लॉट का कारोबार हुआ. 

जानिए क्यों चांदी के भाव में हुआ इजाफा
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.49 डॉलर प्रति औंस हो गयी. 

सर्राफा बाजार में भी सोना महंगा
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोने के भाव में 150 रुपये की तेजी आई. गुरुवार को 22 कैरेट सोने का भाव 52,900 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट सोना 160 रुपये महंगा हुआ. गुरुवार को इसका भाव 57,710 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया.

महानगरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो चेन्नई में सोना 58,640 रुपये, मुंबई में 57,710 रुपये, दिल्ली में 57,860 रुपये और कोलकाता में 57,710 रुपये दर्ज किया गया.

यह भी पढ़िएः पुरुषों को कमजोरी है पर बताने में आ रही शर्म, तो चुपचाप कर लें ये घरेलू उपाय, दिखेगा असर

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़