Gold Price: रिकॉर्ड कीमत से 8500 रुपये सस्ता हुआ सोना, इस शहर में सबसे कम है कीमत

देश में सोने के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 8,500 रुपये से सस्ता हो चुका है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2021, 08:15 AM IST
  • जानिए आज क्या है सोने का नया भाव
  • इस शहर में मिल रहा सबसे सस्ता सोना
Gold Price: रिकॉर्ड कीमत से 8500 रुपये सस्ता हुआ सोना, इस शहर में सबसे कम है कीमत

नई दिल्ली: देश में सोने के भाव में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सोने की कीमत गिरने के कारण बाजार में सोने की मांग लगातार बनी हुई है. देश में अभी शादियों का सीजन चल रहा है, इस कारण भी बाजार में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

सर्राफा बाजार में शनिवार को भी सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. शनिवार को 22 कैरट सोने के भाव 60 रू प्रति 10 ग्राम गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं रविवार को लगातार दूसरे दिन भी सोने के भाव में गिरावट जारी रही.

रविवार को भी देश में 22 कैरट सोने के भाव में 10 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली. सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने की किमतों में जारी गिरावट बाजार के लिए अनुकूल है, ग्राहकों की बढ़ी हुई मांग के बीच बाजार के लिए भी यह राहत भरी खबर है.

यह भी पढ़िए- 7th Pay Commission: नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ेगा DA, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

जानिए भारत के किस शहर में मिल रहा सबसे सस्ता सोना

भारत भर के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में 3,500 से भी ज्यादा का अंतर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में जहां सोने का भाव (51,560 रुपये प्रति दस ग्राम) भारत भर के उच्चतर स्तर पर रहा वहीं वड़ोदरा में यह भारत के सबसे निम्नतम स्तर पर देखा गया.  

जानिए आज का भाव
आज सर्राफा बाजार में 22 कैरैट सोने का भाव 46,780 रुपये प्रति दस ग्राम रहा और चांदी का भाव 61,200 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.

गौरतलब है कि बीते साल अगस्त के महीने में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सर्राफा बाजार में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम था.

अगर हम आज के भाव की सोने के ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो सोना अपनी रिकॉर्ड कीमत से लगभग 8500 रुपये सस्ता हो चुका है.

यह भी पढ़िए: Aadhaar Update: UIDAI ने जारी किया नया फीचर, बिना इंटरनेट के मिलेंगी ये सुविधाएं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़