नई दिल्लीः Gold Price: सर्राफा बाजार में इन दिनों सोने के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु के दाम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जहां बुधवार को सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली थी वहीं गुरुवार यानी आज सोने की कीमत में कमी दर्ज की गई. 24 कैरेट सोने के रेट में 440 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
जानिए 22 कैरेट सोने का रेट
22 कैरेट सोने की बात करें तो बुधवार को इसकी कीमत 47,700 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो गुरुवार को 400 रुपये कम हुई. 3 मार्च को 22 कैरेट सोना 47,300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका.
440 रुपये सस्ता हुआ सोना
इसी तरह 24 कैरेट सोने के दाम में बुधवार के मुकाबले 440 रुपये की कमी दर्ज की गई. बुधवार को सोने का दाम 52,040 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो गुरुवार यानी 3 मार्च को घटकर 51,600 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया.
महानगरों में क्या है सोने का भाव
महानगरों की बात करें तो गुरुवार को चेन्नई में 24 कैरेट सोने का दाम 52,850 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. वहीं, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 51,600 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका. वहीं, चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 48,470 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, जबकि मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में यह 47,300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका.
चांदी के दाम में आया उछाल
जहां सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी की कीमतों में 100 रुपये का मामूली उछाल दर्ज किया गया. बुधवार को एक किलो चांदी की कीमत 67,300 रुपये थी, जो गुरुवार को घटकर 67,200 रुपये प्रति किलो हो गई.
जानिए रिकॉर्ड रेट से कितना सस्ता हुआ सोना
बता दें कि सर्राफा बाजार में साल 2020 के अगस्त महीने में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में 22 कैरेट सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम था. अगर हम सोने के आज के भाव 47,300 रुपये प्रति दस ग्राम की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो पाएंगे कि सोना 8,100 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है.
यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है 4500 रुपये का फायदा, बस करना होगा ये काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.