नई दिल्लीः Gold Price: सोने के भाव में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. सोने के दाम में आई कमी ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी. दरअसल, कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने के वायदा भाव में 110 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ सोना 51,787 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
51,787 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 110 रुपये या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,787 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 18,013 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए निवेशकों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,936.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
रिकॉर्ड रेट से सस्ता बिक रहा सोना
शुक्रवार को बाजार में 22 कैरेट गोल्ड 48,250 रुपये प्रति दस ग्राम के रेट से बिका. इससे पहले अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. अगर सोने की मौजूद कीमत की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो सोना अब 7,150 रुपये सस्ता बिक रहा है.
इंदौर में महंगा हुआ सोना
उधर, इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के मूल्य में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई. कारोबारियों के अनुसार, मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे.
सोनाः 52800 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदीः 67700 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी सिक्काः 750 रुपये प्रति नग
चांदी के भाव में आई तेजी
वहीं, मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे चांदी का वायदा भाव शुक्रवार को 189 रुपये की तेजी के साथ 66,954 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 189 रुपये या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,954 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 6,921 लॉट का कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
यह भी पढ़िएः बिना कार्ड ATM से निकाला जा सकेगा कैश, जानिए कैसे?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.