9 राज्यों से परास्त हुआ कोरोना, अब पूरे देश से 18 जून तक खत्म होगा वायरस, Good News

हिन्दुस्तान में कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत तेजी से जीत की ओर बढ़ रहा है. इसके काफी सबूत सामने आ रहे हैं. आपको, ऐसी ही कुछ अच्छी खबर से रूबरू करवाते हैं...

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 27, 2020, 06:46 AM IST
    • 9 राज्यों से हारा कोरोना, अब भारत से हारेगा वायरस
    • 64 जिलों में बीते 7 दिन से कोई नया मामला नहीं
    • देश के लिए कोरोना के खिलाफ जंग में दूसरी अच्छी खबर
    • भारत में 18 जून 2020 तक पूरी तरह से खत्म कोरोना!
9 राज्यों से परास्त हुआ कोरोना, अब पूरे देश से 18 जून तक खत्म होगा वायरस, Good News

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच देश और दुनिया से कोरोना की डराने और परेशान करने वाली ख़बरे देखकर और सुनकर आप परेशान हैं तो यकीन मानिये ये ख़बर आपके लिए हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि लॉकडाउन के बीच अच्छी ख़बर देश के 9 राज्यों के आई है. जो कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं.

9 राज्यों से हारा कोरोना, अब भारत से हारेगा वायरस

वहां से एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक संक्रमण के डबलिंग रेट यानि दोगुनी रफ्तार में भी सुधार हुआ है. फिलहाल ये 10.5 दिन में है, इसके अलावा देश में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक कोरोना संक्रमण को रोकने में लॉकडाउन का अहम रोल है. क्लस्टर मैनेजमेंट और क्लस्टर कटेनमेंट जोन बनाकर हालात से निपटने का फॉर्मूला काम आया.

64 जिलों में बीते 7 दिन से कोई नया मामला नहीं

देश के देश के 283 जिले ऐसे हैं जहां से अभी कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया. देश के 64 जिलों में बीते 7 दिन से कोई संक्रमण का नया मामला नहीं आया. 18 जिले ऐसे हो चुके हैं जिनमें 28 दिनों से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया.

इतना ही नहीं कोरोना से लड़ाई में जब उपकरणों की ज़रूरत पड़ी तो देश की कंपनियों ने ये साबित कर दिया की वो दुनिया के किसी देश की कंपनी से पीछे नहीं और कभी ज़रूरत पड़ी हर मुश्किल दौर में जीतना हमें आता है.

इसके अलावा देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि "देश में कौन-कौन सी चीजें बन रही है ppe kit, वेंटिलेटर बनाने की बात कह रहे हैं."

देश के लिए कोरोना के खिलाफ जंग में दूसरी अच्छी खबर

भारत के लिए दूसरी अच्छी ख़बर सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (SUTD) के रिर्सच में आई है. जिसमें दावा ये किया गया है कि भारत में कोरोना वायरस 21 मई तक 97 फीसदी ख़त्म हो सकता है. स्टडी के मुताबिक हिन्दुस्तान में इस खबतरनाक वायरस कोरोना का प्रकोप आने वाली 18 जून 2020 तक पूरी तरह से खत्म हो सकता है.

SUTD के रिसर्चर्स में दुनियाभर के 131 देशों के आंकडों की गिनती की गई है. सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने आकलन किया है, इसके लिए सक्सेप्टिबल इन्फेक्टेड रिकवर्ड एपिडेमिक मॉडल (SIR) का मदद लिया.

इसे भी पढ़ें: मरीजों की जान बचाते-बचाते वायरस की चपेट में कोरोना वारियर्स, दिल्ली में दहशत

SUTD के रिसर्च के मुकाबिक दुनिया भर से कोरोना वायरस का संक्रमण 29 मई तक 97 फीसदी खत्म हो जाएगा. लेकिन 100 फीसदी खत्म होने में इसे 8 दिसंबर तक का समय लगेगा. SUTD के शोधकर्ताओं ने फिलहाल 28 देशों में कोरोना वायरस के खत्म होने की लिस्ट जारी की है.

इसे भी पढ़ें: 'कोरोना से डरने की नहीं आत्मविश्वास से लड़ने की जरूरत'

इसे भी पढ़ें: चीन की 'कोरोना चालाकी' पर बड़ा ख़ुलासा: दवा को पेटेंट कराने की कोशिश

ट्रेंडिंग न्यूज़