मरीजों की जान बचाते-बचाते वायरस की चपेट में कोरोना वारियर्स, दिल्ली में दहशत

दिल्ली में कोरोना वॉरियर्स की जिंदगी खतरे में पड़ गई है. कई अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए है. सबसे बुरी हालत तो जहांगीपुरी के बाबू जगजीवनराम अस्पताल की है, जहां 19 मेडिकल कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही यहां पर कोरोना संक्रमित मेडिकल कर्मियों की संख्या 59 हो गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 27, 2020, 06:10 AM IST
    • कोरोना वारियर्स पर 'वायरस अटैक'!
    • OSD ऑफिस में तैनात एक सुरक्षाकर्मी भी कोरोना
    • इस अस्पताल के 59 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
    • राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों के स्टाफ को कोरोना
मरीजों की जान बचाते-बचाते वायरस की चपेट में कोरोना वारियर्स, दिल्ली में दहशत

नई दिल्ली: जान बचाने वाले के ही जान के लाले पड़ जाए तो सोचिए क्या होगा. देश की राजधानी दिल्ली में ऐसा ही कुछ हो रहा है. सबसे बड़ी मुसीबत की घड़ी में जो फ्रंटलाइन फाइटर्स हमारी जिंदगी बचाने में लगे है उन पर ही अब कोरोना का अटैक हो रहा है.

कोरोना वारियर्स पर 'वायरस अटैक'!

दिल्ली के अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मी और दूसरे स्टाफ लगातार कोराना के शिकार हो रहे हैं. इन अस्पतालों में संक्रमण बढ़ता जा रहा है.

दिल्ली एम्स के कैंसर डिपार्टमेंट की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. नर्स के दोनों बच्चे भी कोरोना संक्रमित है. नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई मरीजों और डॉक्टरों को क्वारंटीन कर दिया गया है. एम्स में स्वास्थ्य मंत्री के OSD ऑफिस में तैनात एक सुरक्षाकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है.

OSD ऑफिस में तैनात एक सुरक्षाकर्मी भी कोरोना

अब एम्स के उस ब्लॉक को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है जहां ओएसडी का कार्यालय है. उधर रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एम्स ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया.

इस अस्पताल के 59 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली का एक अस्पताल जो सबसे ज्यादा संक्रमण का शिकार हुआ है तो वो जहांगीरपुरी का बाबू जगजीवन राम अस्पताल है. यहां 19 और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में अब तक 59 स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. अस्पताल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों के स्टाफ को कोरोना

दिल्ली के कई और अस्पताल है जहां के मेडिकल स्टाफ दूसरों की जान बचाते-बचाते इस वायरस के हमले को झेल रहे हैं. रोहिणी में बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल में 30 से अधिक मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली के बत्रा अस्पताल का एक नर्सिंग स्टाफ भी कोरोना संक्रमित है. इसके अलावा हिंदू राव अस्पताल की एक नर्स भी कोरोना नाम के इस खूंखार वायरस की चपेट में आ गई है.

इसे भी पढ़ें: 'कोरोना से डरने की नहीं आत्मविश्वास से लड़ने की जरूरत'

दिल्ली सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके कई फ्रंटलाइन वारियर्स का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना है. अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी कोरोना के शिकार हो रहे हैं. 32 पुलिस वाले और 26 CRPF के जवान कोरोना संक्रमित मिल चुके है.

इसे भी पढ़ें: चीन की 'कोरोना चालाकी' पर बड़ा ख़ुलासा: दवा को पेटेंट कराने की कोशिश

इसे भी पढ़ें: क्या दुनिया का सबसे 'खूंखार तानाशाह' किम जोंग उन मर गया?

ट्रेंडिंग न्यूज़