घर बैठे Google map से जानें फूड शेल्टर और नाइट शेल्टर के स्थानों की जानकारी

कोरोना के प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया हुआ है. लॉकडाउन में कुछ जगहों को छोड़कर राशन, मेडिकल की दुकानें खुली हुई है. जिन जगहों को सील किया जा चुका है वहां राज्य सरकार नगरपालिका की मदद से जरूरत की चीजें लोगों तक पहुंचा रही है. लेकिन उसके बाद भी अगर आपको दिक्कत आ रही है तो गूगल मैप आपकी मदद करेगा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 12, 2020, 04:47 PM IST
    • घर बैठे ले सकते हैं दुकानों की जानकारी
    • राशन की दुकानें खोजने में नहीं होगी परेशानी
    • सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है गूगल मैप
घर बैठे Google map से जानें फूड शेल्टर और नाइट शेल्टर के स्थानों की जानकारी

नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते अगर आपको राशन व सब्जियों की खरीदारी में दिक्कत आ रही है या किसी भी प्रकार की खाने पीने में परेशानी हो रही है तो गूगल मैप आपकी इस परेशानी का हल करेगा.

जी हां Google map की मदद से आपको खाने-पीने की चीजें खोजनें में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी. आप गूगल मैप की मदद से इस बारे में आसानी से इसके बारे पता लगा सकते हैं. गूगल ने कहा कि गूगल ब्राउजर में भारत के 30 शहरों के फूड शेल्टर और नाइट शेल्टर के स्थानों की जानकारी मुहैया करवाई गई है. 

गूगल मैप इस तरह से करेगा मदद
आप घर पर बैठकर आसानी से गूगल मैप की मदद से घर के आसपास खानेपीने की दुकानें और शेल्टर को सर्च कर सकते हैं.आइए जानते हैं कैसे आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं -

लॉकडाउन में कितना सुनहरा होगा सोना, कितनी चमकेगी चांदी, जानिए यहां.

  1. इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के ब्राउजर पर Google Map ओपन करना होगा.
  2. यहां आपको Search के ऑप्शन पर जाना हैं.
  3. इसके बाद फूड शेल्टर के लिए ‘Food shelters और city name’ एंटर करें. 
  4. इसके अलावा नाइट शेल्टर के लिए ‘Night shelters और city name’ एंटर करें.
  5. अब आपकी स्क्रीन पर इन दोनों से जुड़े एड्रेस सामने आ जाएंगे.
  6. आप अब इन जगहों पर जाकर सामान खरीद सकेंगे.

गूगल मैप के जरिए लोग आसानी से फूड और शेल्टर के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आप गूगल सर्च पर लोकेशन के साथ में फूड या फिर शेल्टर भी टाइप कर चैक कर सकते हैं. Google इनकी जानकारी देने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़