Guru Gobind Singh Jayanti: 'वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह'', गुरु गोबिंद सिंह जयंती आज, पढ़ें इनके जीवन की बड़ी बातें

माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाती है. आज यानी की 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी. गुरु गोविंद सिंह का जन्म  22 दिसंबर 1666 में हुआ था. उनका जन्मस्थान बिहार का पटना था.

Written by - Ansh Raj | Last Updated : Jan 17, 2024, 09:35 AM IST
Guru Gobind Singh Jayanti: 'वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह'', गुरु गोबिंद सिंह जयंती आज, पढ़ें इनके जीवन की बड़ी बातें

Guru Gobind Singh jayanti 2024: माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाती है. आज यानी की 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी. गुरु गोविंद सिंह का जन्म  22 दिसंबर 1666 में हुआ था. उनका जन्मस्थान बिहार का पटना था. उसके पिता जी का नाम  गुरु तेग बहादुर था और माता जी का नाम गुजरी था. गुरु गोविंद सिंह दस साल की उम्र में ही सिखों के दसवें गुरु बने थे.  आज हर जगह गुरु गोविंद सिंह जयंती की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. इस ख़ुशी के अवसर पपर लोग एक-दूसरे को गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं दे रहे हैं. आप भी इन संदेशों के जरिए अपनों को बधाई दे सकते हैं.

जिनसे डरकर भाग जाते थे मुगल
जब बजाते थे वे युद्ध का बिगुल
जिन्होंने दिया सदैव सच्चाई का साथ
उन गुरु का सदैव रहे हम पर हाथ
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर बहुत-बहुत बधाई

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले, 
ऐसी है कामना मेरी 
गुरु की कृपा से आएगी, 
घर-घर में खुशहाली

सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को दसवें सिख गुरु
गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई

सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज लड़ाऊं
तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊं

भै काहू को देत नहि
नहि भय मानत आन
गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को
ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़