नई दिल्ली: 6 नवंबर को पूरी दुनिया धूम-धाम से भाई दूज का महापर्व मनाएगी. हिंदू धर्म का ये बहुत बड़ा त्योहार माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाईयों का तिलक करती हैं और उन्हें नारियल देते हैं. वहीं, बदले में भाई अपनी बहन को कोई उपहार देता है. भाई दूज का त्योहार भाई बहने के अट्टू प्रेम को दर्शाने वाला त्योहार होता है.
भाई दूज के खास मौके पर लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास शुभकामनाएं संदेश लेकर आएं हैं, जिनके जरिए आप लोगों को संदेश दे सकते हैं.
1. बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशिया अपार
Happy Bhai Dooj 2021
ये भी पढ़ें- Google Drive पर डॉक्यूमेंट खोजना होगा अब और भी आसान, जानें क्या है नया अपडेट
2. लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार
Happy Bhai Dooj 2021
3. रूठकर तू क्यों बैठा है भाई अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई का एहसास कर
Happy Bhai Dooj 2021
4. प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,
Happy Bhai Dooj 2021
5. बहन लगाती तिलक फिर मिठाई हैं खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई बहन का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज
Happy Bhai Dooj 2021
6. प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,
Happy Bhai Dooj 2021
7. खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी
दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी
दुआ करतें हैं ये न टूटे भाई-बहन का रिश्ता कभी
क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारा लगे.
Happy Bhai Dooj 2021
8. दिल की यह कामना है कि आपकी जिदगी खुशियों से भरी हो,
कामयाबी आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे
Happy Bhai Dooj 2021
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: 10वीं किस्त के लिए बस इतना इंतजार, आएंगे 2000 रुपये
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.