नाश्ते में जरूर खाएं बेसन का चीला, सेहत को मिलेगा भरपूर फायदा

Cheela Benefits For Breakfast: पोषक तत्वों से भरपूर बेसन बेहद फायदेमंद होता है. वैसे तो बेसन का सेवन बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन अगर आप इसका चीला बनाकर खाते हैं तो इससे शरीर को कई फायदे पहुंच सकते हैं. चलिए जानते हैं चीला खाने के फायदे.   

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Nov 28, 2023, 01:54 PM IST
  • सेहत के लिए फायदेंमंद है बेसन का चीला
  • हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में करता है मदद
नाश्ते में जरूर खाएं बेसन का चीला, सेहत को मिलेगा भरपूर फायदा

नई दिल्ली: Cheela Benefits For Breakfast: पोटैशियम, मैग्नीशियम, फाइबर, सोडियम, आयरन और कैल्शियम से भरपूर बेसन सेहत को काफी फायदा पहुंचाता है. शरीर को हेल्दी रखने के लिए आप नाश्ते में चीले का सेवन कर सकते हैं. यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही शरीर को कई समस्याओं से बचाता है.  

बेसन का चीला खाने के फायदे 

मजबूत हड्डियां 
हड्डियों को मजबूती देने के लिए बेसन का चीवा बेहद फायदेमंद होता है. इसमें काफी मात्रा में कैल्शियम और मैग्नीशियम होता है, जो हड्डियों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है. 

हृदय रोग  
बेसन का चीला फाइबर से भरपूर होता है. ऐसे में इसका सेवन हार्ट से जुड़ी बीमारियों को कम करने में मदद करता है. इसके सेवन से हमारा हार्ट हेल्दी रहता है. 

एनीमिया 
एनीमिया या शरीर में खून की कमी होने पर भी आप बेसन के चीले का सेवन कर सकते हैं. यह हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है.  

डायबिटीज 
डायबिटीज के मरीजों के लिए बेसन के चीले का सेवन फायदेमंद होता है. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. 

डाइजेशन 
फाइबर से भरपूर होने के कारण बेसन का चीला डाइजेशन में मदद करता है. इसका सेवन करने से पाचन से जुड़ी परेशानी को दूर करने में मदद मिलती है. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें. 

ये भी पढ़ें- कहीं ज्यादा तो नहीं कर रहें आप पीनट बटर का सेवन? जान लें इससे होने वाले नुकसान 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़