नई दिल्ली: हर किसी के लिए अपने सरकारी डॉक्यूमेंट्स को संभालकर रखना एक बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है. ऐसे में अब आप अपनी हेल्थ पॉलिसी, लाइफ इंश्योरेंस या व्हीकल पॉलिसी के कागजों को लेकर सुरक्षित हो सकते हैं.
Digilocker उठाएगा जिम्मेदारी
दरअसल, इन कागजों को संभालने की जिम्मेदारी जल्द ही सरकार की सबसे विश्वसनीय ऐप डिजिलॉकर (Digilocker) उठाने जा रही है. अब आप अपने पॉलिसी के पेपर्स को Digilocker में हमेशा के लिए संभालकर रख पाएंगे.
IRDAI ने दिया बीमा कंपनियों को आदेश
हाल ही में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सभी बीमा कंपनियों को आदेश दिया है कि वह अपने IT सिस्टम को Digilocker के साथ जोड़ें, ताकि बीमाधारक Digilocker का इस्तेमाल अपनी पॉलिसी से जुड़े रिकॉर्ड को संभालकर रख पाएं.
ये भी पढ़ें- EPFO पोर्टल पर खुद Update कीजिए Date of Exit, फंड अटकने का झंझट खत्म
भौतिक कागजों के इस्तेमाल में आएगी कमी
सरकार द्वारा जारी की जा रही इस पहल के तहत नागरिक अपने मूल जारीकर्ताओं से डिजिटली प्रामाणिक डॉक्यूमेंट्स हासिल कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने इसे भौतिक कागजों का कम इस्तेमाल करने के लिए बनाया है.
ग्राहकों की शिकायतें होंगी कम
IRDAI ने दावा किया है कि Digilocker बीमा उद्योग की लागत बचत में काफी हद तक कमी लाएगा. इससे ग्राहकों की शिकायतें भी कम हो जाएंगी.
इस कारण बीमा सेवाओं का रिस्पॉन्स टाइम भी बहुत कम होने लगेगा. इसके अलावा प्रोसेसिंग में भी आसानी हो जाएगी.
इस तरह बनाएं अपना Digilocker Account
1. Digilocker का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको digilocker.gov.in पर विजिट करना है.
2. यहां आप अपनी E-Mail ID, पासवर्ड या आधार कार्ड (Aadhar Card) की मदद से भी अपना अकाउंट बना सकते हैं.
3. इसके बाद आपको आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर और E-Mail ID पर वेरिफिकेशन लिंक भेजे जाएगा.
4. इस लिंक को वेरिफाई करते ही आपका Digilocker Account बन जाएगा.
5. इसके बाद आप अपनी यूजर ID और पासवर्ड से इसे लॉगइन कर सकते हैं
6. आप यहां अपनी शैक्षणिक योग्यता के डॉक्यूमेंट्स और पहचान पत्र स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं.
7. अंत में आपको डिजिटली ही हस्ताक्षर कर प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
जानिए क्या है Digilocker
Digilocker एक प्रकार का ऐप (App) है, जिसे आप गूगल (Google), एप्पल प्ले (Apple Play) और ऐप स्टोर (App Store) से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जरूर पता होनी चाहिए Aadhaar Card से जुड़ी ये बातें, बरकरार रहेगी आपकी Privacy
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.