HSSC ने पटवारी के पदों पर निकाली है वेकेंसी

ग्रेजुएट छात्र के लिए बेरोजगारी दूर कर नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने पटवारी (Patwari) के पद पर सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 18, 2020, 01:58 PM IST
    • 17 फरवरी 2020 से ऑनलाइन अप्लाई किया जा रहा है
    • ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 2 मार्च 2020
 HSSC ने पटवारी के पदों पर निकाली है वेकेंसी

नई दिल्ली: अगर आप किसी भी विषय में ग्रेजुएट हैं तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पटवारी के पदों पर भर्तियां निकाली है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप ऑनलाइन अप्लाई 2 मार्च 2020 तक कर सकते हैं.

पदों का नाम
HSSC ने पटवारी के पदों पर ये वेकेंसी जारी की है.

कुल पदों की संख्या
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 1100 पदों पर वेकेंसी जारी की है.

CRPF में निकली बंपर भर्तियां, 81 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी; जल्द करें अप्लाई.

सैलेरी
इन पदों के लिए चयनित किए गए उम्मीदवारों को 19900-63200 रुपये प्रतिमाह के रूप में विभिन्न पदों के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

आवेदन शुल्क
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले जनरल (महिला-पुरुष) को 100 रुपये, सिर्फ हरियाणा की निवासी महिला कैंडिडेट (जनरल) को 50 रुपये, हरियाणा की एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष निवासी को 25 रुपये और इसी कैटेगरी की महिला निवासी को 13 रुपये परीक्षा फीस के तौर पर जमा करनी है. फीस पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कर सकते हैं. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है. 

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 17 फरवरी 2020 से 
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 2 मार्च 2020
एप्लीकेशन फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 5 मार्च 2020

दिल्ली हाई कोर्ट में ग्रुप-C के तहत निकली वेकेंसी.

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल तक निर्धारित की गई है. आरक्षण नियमों के मुताबिक योग्य कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट मिलेगी. 

चयनित प्रक्रिया
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक क्राइटेरिया और अनुभव के आधार पर किया जाएगा. 

इन पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.hssc.gov.in

ट्रेंडिंग न्यूज़