नौकरी नहीं मिल रही? LIC एजेंट बनकर कर सकते हैं अच्छी कमाई, जानें कैसे बनें

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने वित्त मंत्रालय को अपने एजेंट्स की औसत कमाई का एक आंकड़ा दिया है. एलआईसी एजेंट कितनी कमाई करते हैं, एलआईसी एजेंट बनने की क्या योग्यता है और ये कैसे बन सकते हैं? जानिए यहांः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 18, 2024, 02:44 PM IST
  • एलआईसी एजेंट कैसे बनें?
  • क्या है इसकी योग्यता, जानें
नौकरी नहीं मिल रही? LIC एजेंट बनकर कर सकते हैं अच्छी कमाई, जानें कैसे बनें

नई दिल्लीः LIC Agent: आपने आसपास एलआईसी एजेंट देखे होंगे लेकिन आपको पता है कि उनकी कमाई कितनी होती है? जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एजेंट कैसे बन सकते हैं. क्या आप भी एलआईसी एजेंट बन सकते हैं? इसके लिए आपको किस राज्य में कितने रुपये मिलेंगे? जानिएः

एलआईसी एजेंट कैसे बनें?

एलआईसी एजेंट कोई भी बन सकता है लेकिन उसने कम से कम शहरी इलाकों में 12वीं तक की पढ़ाई की हो जबकि ग्रामीण इलाकों में 10वीं तक की पढ़ाई की हो. इसके लिए कम से कम 18 साल उम्र होनी चाहिए. एलआईसी एजेंट बनने के लिए अपनी नजदीकी एलआईसी ब्रांच में जाना होता है. यहां विकास अधिकारी से संपर्क किया जाता है. इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) 25 घंटे की ट्रेनिंग देती है. इसके बाद परीक्षा होती है जिसे पास करना होता है. 

परीक्षा में पास होने वाले एलआईसी में रजिस्टर्ड होते हैं. इसके बाद वे एलआईसी एजेंट के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं. इसके बाद वे अपने प्रदर्शन के हिसाब से कमाई करते हैं. जितने ज्यादा लोगों को जोड़ते हैं उतना ज्यादा कमीशन मिलता है. आगे प्रमोशन भी होता है. साथ ही एलआईसी एजेंट को ग्रेच्युटी, पेंशन, बोनस आदि भी मिलते हैं.

एलआईसी एजेंट की कमाई कितनी है?

एलआईसी ने वित्त मंत्रालय को एलआईसी एजेंट्स की कमाई का औसत आंकड़ा दिया है. इसके मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एलआईसी एजेंट की औसत मासिक आय सबसे अधिक 20,446 रुपये है जबकि हिमाचल प्रदेश में एलआईसी एजेंट औसतन प्रति माह 10,328 रुपये कमाते हैं जो सबसे कम है. 

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे कम 273 जबकि हिमाचल प्रदेश में 12,731 एजेंट हैं. वहीं पूरे देश में एलआईसी के 13,90,920 एजेंट हैं. 

जानें यूपी में एलआईसी एजेंट की औसत मासिक आय

बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश में एलआईसी एजेंट की अधिकतम संख्या 1.84 लाख से अधिक है. वहीं इनकी औसत मासिक आय 11,887 रुपये है. महाराष्ट्र में 1.61 लाख से अधिक एलआईसी एजेंट है. उनकी औसत मासिक आय 14,931 रुपये है. पश्चिम बंगाल में एलआईसी एजेंट की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है. वहां 1,19,975 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,512 रुपये है.

तमिलनाडु में 87,347 एलआईसी एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,444 रुपये है. कर्नाटक में 81,674 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,265 रुपये है. राजस्थान में एलआईसी एजेंट की संख्या 75,310 है, जिनकी मासिक आय 13,960 रुपये है. 

मध्य प्रदेश में, 63,779 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 11,647 रुपये है. वही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में (दिल्ली एनसीआर) में 40,469 एजेंट है, जिनकी औसत मासिक आय 15,169 रुपये है.

यह भी पढ़िएः डर के मारे आपको भी लगती है ज्यादा भूख? जानें क्या है Stress Eating और इसके बचाव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

LIC

ट्रेंडिंग न्यूज़