सैन फ्रांसिस्को: लिंक्डइन ने अपनी नेटवर्किंग साइट पर नया अपडेट किया है. जो काफी यूजर फ्रेंडली है. दरअसल लिंक्डइन रिमोट, हाइब्रिड और ऑन-साइट सर्च फिल्टर पेश कर रहा है. यह अपडेट लिंक्डइन उपयोगकर्ताओं को उनकी अगली नौकरी तलाशने में मदद में मदद करेगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल नेटवर्क की जॉब सर्च और ओपन टू वर्क सुविधाओं का उपयोग करते समय उपयोगकर्ता लेबल देखेंगे. फिल्टर का लाभ लेने से भर्ती करने वालों को निजी तौर पर सूचित किया जाएगा कि आप किस प्रकार के काम की तलाश कर रहे हैं. कंपनी ने कहा कि आपको सही नौकरी खोजने में मदद मिलेगी और नियोक्ता सही कैंडिडेट पा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- DU Admission 2021: स्पेशल कटऑफ के आधार पर दाखिले शुरू, इस तरह करें आवेदन
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
रिपोर्ट में कहा गया कि साथ ही, पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म कंपनी के पेजों के लिए समान फिल्टर जोड़ रहा है, जिससे वे अपनी वैक्सीन नीतियों और ऑफिस-टु-ऑफिस योजनाओं जैसी चीजों को इंगित कर सकते हैं. फिल्टर के परीक्षण में, लिंक्डइन ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक जॉब खोजने वालों में ऐसे लोग शामिल हैं जो केवल दूरस्थ भूमिकाओं (वर्क फ्रॉम होम वाली नौकरियों) की तलाश में हैं.
कंपनी के मुताबिक कोरोना महामारी ने हर ऑफिस-टु-ऑफिस योजना को कितना अनिश्चित बना दिया है. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अधिकांश लिंक्डइन उपयोगकर्ता ऐसे अवसरों की तलाश में हैं जहां वे घर से काम करना जारी रख सकें, जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है.
ये भी पढ़ें- DU Admission 2021: दाखिले का आखिरी मौका, स्पेशल कटऑफ भी हुई जारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.