यूपी, कर्नाटक के बाद इस राज्य ने भी दी कर्मचारियों को खुशखबरी, बढ़ाया 4 फीसदी DA

MP DA Hike: कर्मचारियों का मौजूदा महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत है, जिसमें 4 फीसद की बढ़ोतरी के बाद यह 46 फीसदी हो गया है. होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई.

Written by - IANS | Last Updated : Mar 15, 2024, 06:39 PM IST
  • महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से 46 फीसद हुआ
  • राज्य सरकार के वित्त विभाग ने आदेश जारी किया
यूपी, कर्नाटक के बाद इस राज्य ने भी दी कर्मचारियों को खुशखबरी, बढ़ाया 4 फीसदी DA

MP DA Hike: मध्य प्रदेश सरकार ने होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब यह महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत हो गया है. इस संदर्भ में राज्य सरकार के वित्त विभाग ने आदेश भी जारी किया है.

आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों का मौजूदा महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत है, जिसमें 4 फीसद की बढ़ोतरी के बाद यह 46 फीसदी हो गया है.

जारी किए गए आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि महंगाई भत्ते की दर जुलाई 2023 तक बढ़ी हुई मानी जाएगी और इसका लाभ कर्मचारियों को 1 मार्च 2024 से दिया जाएगा. वहीं, एक जुलाई 2023 से 29 फरवरी 2024 तक की एरियर राशि का तीन समान किस्तों में भुगतान किया जाएगा.

केंद्र के अलावा तमाम राज्य सरकारों ने बढ़ाया DA
लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और उससे पहले केंद्र सरकार ने DA को 4 प्रतिशत अंक बढ़ाकर 50% तक कर दिया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने होली के पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है.

झारखंड सरकार ने भी इस साल 1 जनवरी से डीए को मौजूदा 46% से बढ़ाकर मूल वेतन का 50% कर दिया है.

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त 4% डीए की घोषणा की है.

हिमाचल सरकार ने भी पिछले हफ्ते अपने कर्मचारियों के लिए DA में 4% बढ़ोतरी की घोषणा की थी. त्रिपुरा और गुजरात ने भी इस महीने अपने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ाया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़