Maruti Suzuki Car Price: इस दिन से बढ़ जाएंगे मारुति कारों के दाम

मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी महीने से अपनी कारों की कीमत बढ़ा सकती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 2, 2021, 03:23 PM IST
  • लागत बढ़ने के कारण हो रही मूल्य वृद्धि
  • हर मॉडल की कीमत में हो सकता है इजाफा
Maruti Suzuki Car Price: इस दिन से बढ़ जाएंगे मारुति कारों के दाम

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से वाहनों की कीमतों में वृद्धि की योजना बना रही है ताकि इनपुट लागत में वृद्धि के प्रभाव को कम किया जा सके. 

लागत बढ़ने के कारण हो रही मूल्य वृद्धि

वाहन कंपनी ने विवरण साझा किए बिना कहा कि मूल्य वृद्धि अलग-अलग मॉडल की अलग-अलग होगी. 

एमएसआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. 

इसलिए, कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से उपरोक्त अतिरिक्त लागतों का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है.’’ 

जनवरी से कीमतों में हो सकता है इजाफा

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बयान में यह भी कहा है कि कंपनी नए साल के पहले ही महीने में कारों की कीमतें बढ़ा सकती है. 

कंपनी अभी बाजार में Alto, S cross, Baleno, Swift, Swift dzire और Ertiga जैसे मॉडल उपलब्ध करा रही है. कंपनी इन सभी कारों के लिए अलग-अलग मॉडल के आधार पर कीमतों में इजाफा कर सकती है. 

ग्राहकों के मारुति सुजुकी कारों की कीमत में इजाफा एक बड़ा झटका साबित हो सकती है. 

यह भी पढ़िए: छात्रों को बड़ी राहत दे सकता है NCERT, जल्द ही ‘द्विभाषी पाठ्य पुस्तकें’ कर सकता है तैयार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़