मिलिए उस शख्स से जिसने कभी कोई प्रोडक्ट नहीं बनाया, दूसरी कंपनियों का सामान बेचकर ही बने 18वें सबसे अमीर भारतीय

18th Richest Indian Ravi Jaipuri Business: फोर्ब्स के मुताबिक, रवि जयपुरिया की कुल संपत्ति 11.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 95,000 करोड़ रुपये) है. वह भारत के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनिया के 232वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कंपनी का नाम वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 18, 2023, 01:15 PM IST
  • रवि जयपुरिया की कुल संपत्ति करीब 95,000 करोड़ रुपये है
  • रवि भारत के 18वें और दुनिया के 232वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं
मिलिए उस शख्स से जिसने कभी कोई प्रोडक्ट नहीं बनाया, दूसरी कंपनियों का सामान बेचकर ही बने 18वें सबसे अमीर भारतीय

18th Richest Indian Ravi Jaipuri Business: सबकी कामयाब होने की अपनी अलग कहानी होती है. कोई सोचता है कि अपना प्रोडक्ट बनाकर बेचना चाहिए, लेकिन कोई अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को ही बेचकर करोड़ों कमा लेता है. 1953 में जन्मे रवि जयपुरिया (Ravi Jaipuria) तीन भाइयों में सबसे छोटे रहे. 1987 में, रवि जयपुरिया के परिवार ने पारिवारिक बिजनेस को अलग करने का निर्णय लिया और उनके हिस्से एक बॉटलिंग प्लांट आया.

पारिवारिक व्यवसाय के बंटवारे से पहले रवि जयपुरिया का परिवार कोका-कोला के लिए बॉटलिंग का काम करता था. रवि जयपुरिया ने पेप्सिको (PepsiCo) के लिए उसके बॉटलिंग प्लांट में काम करना शुरू किया और अपने व्यावसायिक कौशल का इतना अच्छा उपयोग किया कि अब वह भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है.

नामी कंपनी है Varun Beverages
फोर्ब्स के मुताबिक, रवि जयपुरिया की कुल संपत्ति 11.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 95,000 करोड़ रुपये) है. वह भारत के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनिया के 232वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कंपनी का नाम वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) है. उनकी एक और कंपनी है जिसके तहत कई अंतरराष्ट्रीय फूड ब्रांड भारत में काम करते हैं.

दूसरी कंपनी कौन सी है?
रवि जयपुरिया देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) नाम की कंपनी के मालिक भी हैं. यह कंपनी भारत में KFC, Pizza Hut  और Costa Coffee का कारोबार चलाती है. तो ऐसे में हुआ ना कि जिस शख्स ने खुद का कोई सामान नहीं बनाया, लेकिन बाकी बड़ी कंपनियों का सामान बेचकर ही नामी कंपनी खड़ी कर दी है. बता दें वरुण बेवरेज और देवयानी इंटरनेशनल दोनों कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं. वरुण बेवरेजेज को 2016 में और देवयानी इंटरनेशनल को 2021 में सूचीबद्ध किया गया था.

कई देशों में फैला हुआ है बिजनेस
रवि जयपुरिया की होटल चेन लेमन ट्री में भी हिस्सेदारी है. हालांकि, ये केवल अल्पमत हिस्सेदारी हैं. इसके अलावा रवि जयपुरिया की हेल्थकेयर ब्रांड मेदांता में भी हिस्सेदारी है. रवि जयपुरिया का कारोबार मोरक्को, श्रीलंका, जाम्बिया, मोजाम्बिक और नेपाल में भी फैला हुआ है. रवि जयपुरिया की दोनों कंपनियां उनके बच्चों के नाम पर हैं. उनकी बेटी का नाम देवयानी और बेटे का नाम वरुण है. उनकी पत्नी की 1985 में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

ये भी पढ़ें- NPS Vs OPS: राष्ट्रीय पेंशन योजना में संशोधन कर सकती है मोदी सरकार, कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी स्कीम जैसा लाभ!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़