नई दिल्ली: MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की डेट जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते रिजल्ट जारी हो सकता है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट, दोनों एक ही दिन घोषित किए जा सकते हैं. इसे आप mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
कब आ सकता है रिजल्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश बोरत 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 20 या 21 अप्रैल, 2024 को जारी कर सकता है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक एमपी बोर्ड ने को आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा
बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित हुई थी. जबकि 12वीं परीक्षा की 06 फरवरी से 05 मार्च तक हुई. 2024 में कुल 9,92,101 छात्रों और 7,48,238 छात्राओं ने MP Boards की परीक्षा दी थी.
बीते साल कब जारी हुआ था MPBSE Result?
साल 2023 में एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 मई, 2023 को जारी किया था. इस साल भी एक ही दिन 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है.
फेल होने पर छात्र क्या करें?
यदि 10वीं या 12 वीं बोर्ड के एग्जाम में कोई छात्र फेल हो जाता है, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्हें एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका देगा. लेकिन जो छात्र 2 से अधिक विषयों में फेल हुए हैं, उन्हें अगले साल फिर से परीक्षा देनी होगी. इसके लिए एक निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होता है.
ये भी पढ़ें- वोट पड़ेगा, भारत बढ़ेगा: घर बैठे वोटर ID को आधार कार्ड से करें लिंक, यहां जानें पूरा प्रोसेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.