नई दिल्लीः Mukhyamantri Balika Intermediate Protsahan Yojana: लड़कियों की पढ़ाई और बेहतर भविष्य के लिए सरकारों की ओर से अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी तरह एक योजना एक राज्य में चलाई जा रही है, जिसके तहत राज्य सरकार 10 हजार रुपये देगी.
ई-कल्याण पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
दरअसल, बिहार में मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत 3.45 लाख छात्राओं को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह राशि पाने के लिए साल 2021 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को ई कल्याण पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. हालांकि, यह प्रोत्साहन राशि अविवाहित छात्राओं को ही दी जाएगी.
यह भी पढ़िएः Weather Update Today: इन राज्यों में हल्की बारिश के आसार, जानिए दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
तीनों स्ट्रीम में पास होने वाली छात्राओं की लिस्ट जारी
साथ ही जिन छात्राओं ने बिहार में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास की है, उन्हें इस राशि के तहत लाभ मिलेगा. बिहार बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम में पास होने वाली छात्राओं की लिस्ट जारी कर दी है. छात्राओं को मोबाइल नंबर से पंजीकरण कराना होगा. फिर एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
पटना जिले में 30 हजार छात्राओं को दी जाएगी राशि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना में 30 हजार छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके लिए छात्राओं को आवेदन करना होगा. सिर्फ उन्हीं छात्राओं को रकम मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगी.
इस प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना चाहिए. छात्राओं को एक छोटी सी प्रक्रिया अपनानी होगी.
यह भी पढ़िएः ये लक्षण चीख-चीखकर कह रहे शरीर में है विटामिन ई की कमी, ध्यान नहीं दिया तो दुर्लभ बीमारियों के हो जाएंगे शिकार!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.