Neet PG Counselling: 1 सितंबर को होने वाली नीट-पीजी काउंसलिंग टली, जानिए अब कब होगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) को नई सीटें जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा करने का समय देने के वास्ते स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली नीट-पीजी की काउंसलिंग सोमवार को स्थगित कर दी. नीट-पीजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर) की काउंसलिंग पहले एक सितंबर से शुरू होने वाली थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 29, 2022, 08:52 PM IST
  • 1 सितंबर से शुरू होने वाली थी काउंसलिंग
  • काउंसलिंग में अधिक सीटें की जाएंगी शामिल
Neet PG Counselling: 1 सितंबर को होने वाली नीट-पीजी काउंसलिंग टली, जानिए अब कब होगी

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) को नई सीटें जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा करने का समय देने के वास्ते स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली नीट-पीजी की काउंसलिंग सोमवार को स्थगित कर दी. नीट-पीजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर) की काउंसलिंग पहले एक सितंबर से शुरू होने वाली थी. 

नई तारीख का नहीं हुआ है ऐलान
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हालांकि, काउंसलिंग की नई तिथि घोषित नहीं की है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इसके सितंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. 

1 सितंबर से शुरू होने वाली थी काउंसलिंग
मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर कहा, 'नीट-पीजी काउंसलिंग-2022 एक सितंबर से शुरू होने वाली थी. हालांकि, एनएमसी वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए अनुमति पत्र (एलओपी) जारी करने की प्रक्रिया में है और यह 15 सितंबर तक समाप्त हो जाएगी.' 

काउंसलिंग में अधिक सीटें की जाएंगी शामिल
नोटिस में कहा गया है, 'इसलिए उम्मीदवारों के हित में काउंसलिंग में अधिक सीटों को शामिल करने के लिए सक्षम प्राधिकारी की ओर से नीट-पीजी काउंसलिंग-2022 के कार्यक्रम को नए सिरे से निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है.' 

52 हजार सीटों के लिए काउंसलिंग की संभावना
इसके अलावा, सूत्रों ने कहा कि कुछ मेडिकल कॉलेजों में नियामक निरीक्षण चल रहा है. इस साल लगभग 52,000 सीटों के लिए नीट-पीजी की काउंसलिंग होने की संभावना है.

यह भी पढ़िएः सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इतने हजार के बोनस का हुआ ऐलान

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़