NEET PG Counselling: चार हफ्ते के लिए टली काउंसलिंग, EWS आरक्षण पर आया बड़ा अपडेट

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नीट पीजी परीक्षा में EWS आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. केंद्र सरकार चार हफ्तों के भीतर क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ाने को लेकर निर्णय ले सकती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 25, 2021, 04:01 PM IST
  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी आरक्षण को लेकर गठित होगी समिति
  • चार हफ्तों के लिए टली नीट पीजी काउंसलिंग
NEET PG Counselling: चार हफ्ते के लिए टली काउंसलिंग, EWS आरक्षण पर आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नीट पीजी परीक्षा में EWS आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. 

ईडब्ल्यूएस श्रेणी आरक्षण को लेकर गठित होगी समिति

केंद्र ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि उसने नीट में परास्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले में आरक्षण के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी निर्धारित करने के लिए तय आठ लाख रुपये की सालाना आय की सीमा पर फिर से गौर करने का फैसला लिया है. 

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की पीठ को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी निर्धारित करने के लिए मानदंड तय करने के वास्ते एक समिति गठित की जाएगी और समिति को यह काम करने के लिए चार हफ्तों का वक्त लगेगा. 

चार हफ्तों के लिए टली नीट पीजी काउंसलिंग

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को यह भी बताया कि वह ईडब्ल्यूएस श्रेणी निर्धारित करने के लिए मानदंड तय करने के वास्ते समिति गठित करेगा और समिति को यह काम करने के लिए चार हफ्तों का वक्त चाहिए. 

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि समिति के ईडब्ल्यूएस श्रेणी निर्धारित करने के लिए मानदंड पर फैसला लेने तक नीट की काउंसिलिंग चार हफ्तों के लिए स्थगित की जाती है.

यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: नए साल के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, DA में होगा इजाफा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़