Jobs: NYKS ने 13,000 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

बेरोजगार हैं और एक बेहतर जॉब की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.  नेहरू युवा केन्द्र संगठन (Nehru Yuva Kendra Sangathan, NYKS) में बंपर भर्तियां जारी की गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 9, 2021, 01:56 PM IST
  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख- 05 फरवरी 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 20 फरवरी 2021
Jobs: NYKS  ने 13,000 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

नई दिल्ली: जॉब के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. नेहरू युवा केन्द्र संगठन (Nehru Yuva Kendra Sangathan, NYKS) ने 13 हजार से ज्यादा पदों पर वेकेंसी जारी की है. अगर आप इस जॉब में रुचि रखते हैं और नौकरी से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो  20 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करें.

पदों का विवरण
संगठन ने 13,000 से भी ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है. ये भर्तियां वॉलिंटियर्स के पदों पर जारी की गई है. इस भर्ती के तहत वर्ष 2021-22 तक देश में लगभग कुल 13206 वॉलिंटियर्स तैनात किए जाएंगे. वहीं कुल 623 केंद्रों में हर ब्लॉक से दो वॉलिंटियर को तैनात किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- SSC ने निकाली MTS पदों पर भर्तियां, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका.

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 29 साल निर्धारित की गई है. आयु की गिनती 1 अप्रैल 2021 तक के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क (Application fee) नहीं देना है.

सैलेरी
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलेरी के रूप में 5000 रुपये दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- BHEL में बिना परीक्षा पाइए सरकारी नौकरी, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन.

तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख- 05 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 20 फरवरी 2021
इंटरव्यू की तारीख- 25 फरवरी से 05 मार्च 2021 तक 
रिजल्ट जारी होने की तारीख- 15 मार्च 2021
 
ये चीजें आवेदन के लिए जरूरी
साथ ही उम्मीदवारों के पास पत्राचार (Correspondence) के लिए आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए. उम्मीदवार को इंटरव्यू की जानकारी ईमेल या मैसेज के जरिए दी जाएगी. 

इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://nyks.nic.in/

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़