PAN Card खो गया तो न हों परेशान, फ्री में बनवाने के लिए करें ये काम

अगर आपके पास Pan Card नहीं है या आपका पैन कार्ड खो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको इन्हें बनाने का आसान तरीका बताएंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 6, 2021, 10:04 AM IST
  • डिजिटल इंडिया के दौर में आपके पास PAN होना बेहद जरूरी
  • जानिए किस तरह घर बैठे बनवा सकते हैं अपना पैन कार्ड
PAN Card खो गया तो न हों परेशान, फ्री में बनवाने के लिए करें ये काम

PAN Card: डिजिटल इंडिया (Digital India) के दौर में आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स में से एक हैं. बैंकिंग सेवाओं से लेकर खरीदारी तक पैन कार्ड की जरूरत होती है. ऐसे में आपके पास PAN होना बेहद जरूरी है. अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है या आपका पैन कार्ड खो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

यहां हम आपको इन्हें बनाने का आसान तरीका बताएंगे. इसके लिए आपको न कहीं जाने की जरूरत है और न ही आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता है.

इस तरह बनेगा पैन कार्ड
आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. यहां Aadhaar सेक्शन के जरिए इंस्टेंट पैन में जाएं. यहां जो नया पेज खुलेगा, वहां आपको Get New PAN पर क्लिक करना होगा. आगे नया पेज खुलने पर Aadhaar नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड डालें. इसके बाद OTP जनरेट करें. आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे डालकर आधार विवरण सत्यापित करें.

इसके बाद पैन कार्ड के लिए ईमेल आईडी डालें. आपका आधार ई-केवाईसी डेटा ईपैन में ट्रांसफर हो जाएगा. इस प्रक्रिया के बाद आपको पीडीएफ में पैन आवंटित किया जाएगा. आप अपना आधार नंबर डालकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं या अपने मेल पर भी खोज सकते हैं.

PAN नंबर डाउनलोड हो जाएगा E-PAN
इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर लॉग इन करके 'झटपट ई-पैन' पर क्लिक करें. यहां 'नया ई-पैन' पर क्लिक करें और अपना पैन नंबर दर्ज करें. अगर पैन नंबर याद नहीं तो आधार नंबर डालें. यहां नियम और शर्तें 'स्वीकार' करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें. विवरण की 'पुष्टि' करें. अब आपका पैन पीडीएफ में आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा. यहां से इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़िएः Weather Update: देश के इन हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़