Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत, देश के कई इलाकों में बारिश के आसार

देश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित देश के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 12, 2021, 08:13 AM IST
  • राजस्थान में हो सकती है ओलावृष्टि
  • दिल्ली-NCR में बारिश के आसार
Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत, देश के कई इलाकों में बारिश के आसार

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में तापमान बढ़ने के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि देश के कई इलाकों में शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है. 

वहीं कई राज्यों में तेज आंधी की संभावना जताई जा रही है. 

इन इलाकों में हो सकती है ओलावृष्टि

मौसम विभाग ने देश के कुछ इलाकों में आगामी दो दिनों में ओलावृष्टि का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में मौसम प्रभावित हो सकता है.

आगामी तीन दिनों में राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर इलाकों में मौसम प्रभावित हो सकता है.

राजस्थान के इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई जा रही है. शुक्रवार को मौसम सबसे अधिक प्रभावित रहने की संभावना है, शनिवार से फिर तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है. 

यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा सीधा लाभ, जानिए कैसा होगा नया ग्रेड पे

दिल्ली-NCR में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आंधी के साथ-साथ तेज बारिश हो सकती है. शुक्रवार की सुबह NCR के कई इलाकों में तेज हवाओं के बारिश हुई. 

दिल्ली के अलावा मौसम विभाग ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि देश के इन इलाकों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. 

कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इन राज्यों में आंधी के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है.

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में गुरूवार को काफी बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सागर, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल और होशंगाबाद जिलों में बारिश हो सकती है. 

यह भी पढ़िए: विश्व के बड़े देशों को पछाड़कर सबसे तेजी से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: रिपोर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़