नई दिल्ली. बीते महीने की 31 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों किसानों के खाते में सीधे पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त को जारी किया था.
देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के जरिए 2 हजार रुपये का लाभ मिला. हालांकि अभी भी कई सारे ऐसे किसान हैं जो योजना के लाभार्थी तो हैं पर उनके खाते में अभी तक 11 वीं किस्त के तहत 2 हजार नहीं पहुंचे हैं.
यहां कर सकते हैं समस्या की शिकायत
31 मई बीत जाने के सात दिन बाद भी कई किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है. उनको इस बात की चिंता सता रही है कि उसके खाते में किस्त क्यों नहीं आई? अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और अभी तक आपके खाते में पैसा नहीं पहुंचा है तो आप पीएम किसान योजना के हेल्प लाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं.
इसके अलावा आप पीएम किसान योजना के टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके भी संपर्क कर सकते हैं. साथ ही आप एक और हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 पर भी कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप पीएम किसान योजना की ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
इन वजहों से भी अटका हो सकता है पैसा
कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि, कई किसानों का नाम पुरानी किस्त की लिस्ट में होता है, लेकिन नई किस्त की लिस्ट में उनका नाम नहीं होता है. ऐसे में उन किसानों के खाते में किस्त के 2 हजार रुपये नहीं भेजे जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, ऑल टाइम हाई रेट से 7800 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.