नई दिल्ली: PM Modi Vande Bharat: जल्द ही देश को पांचवी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार इसी महीने की 13 तारीख को देश को पांचवीं वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देने वाले हैं.
दक्षिण भारत में चलेगी पांचवी वंदे भारत ट्रेन
दक्षिण भारत को जल्द ही देश की पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है. चेन्नई मैसूर वंदे भारत का ट्रायल रन चेन्नई के एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को देश की पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. दक्षिण भारत की यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी.
PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी
भारत की स्वदेशी रूप से निर्मित हाई स्पीड पांचवी वंदे भारत ट्रेन को 11 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रेल मंत्रालय ने वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के वीडियो को ट्विटर पर डाल कर यह जानकारी दी है कि दक्षिण भारत के लोगों को पहली और देश की पांचवी वंदे भारत ट्रेन सौगात के रूप में जल्द मिलने वाली है. इस ट्रेन का ट्रायल रन चेन्नई मैसूर के बीच शुरू हो चुका है.
वाराणसी से दिल्ली के बीच चली थी पहली वंदेभारत
15 अगस्त 2021 को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह के दौरान 75 वंदे भारत ट्रेन देश के हर कोने को जोड़ेगी. पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी जिसे दिल्ली से वाराणसी रूट पर चलाया गया था.
क्या है वंदे भारत की बड़ी खासियतें
वंदे भारत ट्रेन देश में ही निर्मित सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. मौजूदा समय में यह देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन महज 52 सेकेंड में ही 100 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसके अलावा इस ट्रेन में पैसेंजर्स को मनोरंजन की सुविधा भी मिलती है. दुर्घटना पर रोक लगाने के लिहाज से इस ट्रेन को सेफ्टी सिस्टम कवच से लैस किया गया है. ट्रेन में ऑटोमैटिक खुलने वाले दरवाजे और दिव्यांगो के अनुकूल शौचालय बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बुधवार से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, सरकारी अधिकारियों का वर्क फ्रॉम होम भी हुआ खत्म
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.