नए साल से पहले दिल्ली में फिर हल्की बारिश का अनुमान, जानें कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में 27 दिसंबर को फिर हल्की बारिश अनुमान है. वहीं राजधानी में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 27, 2021, 11:01 AM IST
  • राजधानी के कई हिस्सों में रविवार शाम को हल्की बारिश हुई थी
  • अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना
नए साल से पहले दिल्ली में फिर हल्की बारिश का अनुमान, जानें कैसा रहेगा मौसम

नयी दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  एक्यूआई सोमवार सुबह 373 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार की शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में 459 पर दर्ज किया गया था.  

रविवार शाम को भी हल्की बारिश हुई थी
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज किया गया. उसने सोमवार को सामान्य तौर पर आसमान पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़िए- मजदूरों को हर महीने पैसे दे रही सरकार, इस तरह आप भी उठाएं फायदा

रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार शाम को हल्की बारिश हुई. 

एक्यूआई के मानक
शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है.  

यह भी पढ़िए- 'मैं ब्रिटेन की महारानी ऐलिजाबेथ को मारने की कोशिश करूंगा, जलियांवाला बाग का लूंगा बदला'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़