नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 जून को मौद्रिक समीक्षा नीति के नतीजों को जारी कर दिया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज घोषित किए गए नतीजों में रेपो रेट को बढ़ाने का ऐलान किया है. रेपो रेट बढ़ाने के अलावा आज मौद्रिक समीक्षा नीति के नतीजों में कई सारे ऐसे ऐलान किए हैं जिनका हमारे ऊपर सीधा असर पड़ना तय है. आपके लिए आरबीआई द्वारा किए गए इन ऐलानों के बारे में अपडेट होना जरूरी है.
महंगाई बनी चिंता का सबब
देश में महंगाई अभी भी चिंता की वजह बनी हुई है. आरबीआई के मुताबिक इस वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही यानी दिसंबर तक इसमें राहत की उम्मीद नहीं है. आरबीआई के अनुमान के मुताबिक इस वित्त वर्ष में महंगाई दर 6.7 फीसदी की रह सकती है. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में महंगाई दर 7.5 फीसदी, दूसरी तिमाही में 7.4 फीसदी, तीसरी तिमाही में 6.2 फीसदी और चौथी तिमाही में 5.8 फीसदी रहने की उम्मीद की जा रही है.
क्रेडिट कार्ड से भी हो सकेगा यूपीआई पेमेंट
अब आप यूपीआई के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकेंगे. आरबीआई ने डिजिटल लेन देन के लिए क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेंमेंट की सुविधा देने का फैसला किया है. इसकी सुरुआत रूपे क्रेडिट कार्ड से की जाएगी. बाद में अन्य कार्डों के जरिए भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा.
जीडीपी दर में हुआ सुधार
आरबीआई के मुताबिक इस साल अप्रैल-मई में आर्थिक गतिविधियों में सुधार देखने को मिला है. जीडीपी की ग्रोथ रेट महामारी से पहले स्तर को पार कर चुकी है. अप्रैल मई के दौरान विनिर्माण गतिविधियां सुधरी हैं. इसके अलावा सीमेंट से लेकर स्टील की खपत में तेजी आई है.
यह भी पढ़ें: RBI Repo Rate Hike: आरबीआई ने फिर बढ़ाया रेपो रेट, जानें क्या होगा आपकी जेब पर असर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.