नई दिल्ली: अपने ग्राहकों को कम पैसे में अधिक सुविधा देने के लिए Jio समय-समय पर नए रिचार्ज पेश करता रहता है. अब आप अपने Jio नंबर को और किफायती दामों में रिचार्ज कर सकते हैं. मोबाइल रिचार्ज की सुविधा प्रदान करने वाले ये प्लेटफॉर्म Jio ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन ऑफर्स लेकर आए हैं.
Paytm
अगर आप Paytm पर जाकर अपना Jio नंबर रिचार्ज करते हैं, तो आपको 100 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर का लाभ आप सिर्फ Paytm पर पहले, दूसरे और तीसरे रिचार्ज पर ही उठा सकते हैं. यह ऑफर सिर्फ Jio के नए ग्राहकों पर लागू होता है. इसके अतिरिक्त अगर आप Jio के पुराने ग्राहक हैं, तो आपको रिचार्ज करने पर 1,000 रुपये का रिवॉर्ड मिलेगा. इस रिवॉर्ड का उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग में कर सकते हैं.
PhonePe
अगर आप Jio के नए ग्राहक हैं और PhonePe से रिचार्ज करते हैं, तो आपको 140 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके साथ ही आपको 260 रुपये का स्क्रैच एंड विन रिवॉर्ड भी दिया जाएगा. कैशबैक का अमाउंट आपको दो भागों में मिलेगा. Jio के पुराने ग्राहकों को PhonePe से रिचार्ज करने पर 120 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 125 रुपये का रिचार्ज करना होगा.
यह भी पढ़िए: Gold Price: सोने के भाव में 10 हजार से अधिक की गिरावट, जानिए क्या है नया भाव
Mobikwik
Jio के नए ग्राहकों के लिए Mobikwik ने एक बेहतरीन ऑफर पेश किया है. Mobikwik प्लेटफॉर्म पर जाकर यदि आप 149 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज करते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा. ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को प्रोमोकोड सेक्शन में ‘NJIO50’ कोड डालना होगा. इसके अतिरिक्त Jio के पुराने ग्राहक ‘JIO50P’ कोड के साथ 50 प्रतिशत (अधिकतम 100 रुपये) का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
Amazon Pay
अगर आप Amazon की वेबसाइट अथवा एप पर जाकर अपना Jio नंबर रिचार्ज करते हैं, तो आपको 125 रुपये तक के रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. इन पॉइंट्स का इस्तेल्माल आप अमेजन पर शॉपिंग में भी कर सकते हैं.
Freecharge
Freecharge से रिचार्ज करने पर Jio के नए ग्राहकों को 30 रुपये का कैशबैक मिलता है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को 'JIO30' कोड डालना होगा. इसके अलावा पुराने ग्राहकों को रिचार्ज करने पर 20 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को ‘JIO20’ यूज करना होगा.
यह भी पढ़िए: Aadhaar Card: अब आप mAadhaar App में जोड़ सकते हैं पांच आधार प्रोफाइल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.